बरेली (Bareilly) जिले में राष्ट्रीय ध्वज (national flag) तिरंगे का अपमान करने का एक मामला सामने आया है। उक्त मामले में घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसके बाद बरेली पुलिस ने इलाके के एक मुस्लिम युवक के खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार बरेली जिले के ग्राम करमपुर चौधरी में पूर्व कोटेदार अफसर खा ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के ऊपर एक इस्लामिक झंडा लगाया था। जबकि कानून के अनुसार राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर कोई भी अन्य झंडा लगाना का राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है।
युवक की शिकायत पर दर्ज किया मामला
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करने का वीडिओ वायरल होने के बाद इलाके के एक युवक हिमांशु पटेल ने बरेली पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराई। बरेली पुलिस के द्वारा इस मामले की गंभीरता से जांच करने के बाद घटना में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के साक्ष्य देखे गए, जिसके बाद संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया।
बरेली में पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटना
सूत्रों के अनुसार बरेली शहर में पहले भी ऐसी कुछ घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसी तरह मोहल्ला भोलेनगर निवासी शाकिर हुसैन ने ईद मिलादुनबी के मौके पर घर की छत पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के ऊपर इस्लामी झंडा लगाया था। इस मामले की शिकायत मिलने पर बरेली पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी शाकिर हुसैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।