दाऊद को जहर देने की बात सच या अफवाह, हुआ बड़ा खुलासा, जानें पूरी खबर

Meghraj
Published on:

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर माना जा रहा था कि किसी ने उन्हें पाकिस्तान में जहर दे दिया गया है। यह अफवाह 18 दिसंबर को सुबह 6 बजे सोशल मीडिया के जरिए वायरल हो गई थी। जिसमे कहा गया की इसके बाद उन्हें तत्काल कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालात गंभीर बताई गई है। काफी तेजी से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की ये खबर दुनिया भर में वायरल हो गयी थी। मगर अब कुछ सूत्रों के मुताबिक इस खबर को सिर्फ एक अफवाह बताया जा रहा है।

एक रिपोर्ट में खुफिया सूत्रों के मुताबिक दाऊद इब्राहिम को जहर देने की ख़बरों को झूठा बताया है। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी छोटे शकील ने कहा ‘दाऊद जिंदा और स्वस्थ है। मैं भी इस फेक न्यूज को देख कर पूरी तरह शॉक में आ गया था।’ कुछ समय में ही दाऊद को जहर देने की बात पाकिस्तान समेत कई देशों में फ़ैल गयी थी। खबर ज्यादा न फैले, इसलिए पाकिस्तान में इंटरनेट सर्विस और सोशल मीडिया डाउन कर दिया गया थे।

हालांकि कल शाम तक खबर साफ हो गई कि दाऊद संपूर्ण तरह से ठीक है। उसके मरने की खबर सिर्फ अफवाह है। इस तरह की खबर पहली बार नहीं आयी है, इससे पहले भी तीन बार 2016, 2017 और 2020 में उसके मरने की खबरें आई हैं। इस अफवाह को लेकर भारतीय जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा- ‘हमारे पास इनपुट है कि उसके आसपास 150 लोगों का सुरक्षा घेरा रहता है। जहर देने की बात इसलिए भी गलत लगती है, क्योंकि उसे खाना देने से पहले कई लोग चेक करते हैं। ऐसी भी जानकारी है कि दाऊद ने अपने लिए मुंबई से भरोसेमंद शेफ बुलाया है। कई साल से वही दाऊद के लिए खाना बनाता है।’