Indian Railways Latest News: देश में आज लाखो लोग ट्रेन का सफर करते हैं कुछ लोग तो ऐसे हैं, जो रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं, लेकिन कई बार लोगों को ट्रेन में मिलने वाले खाने नाश्ते को लेकर काफी ज्यादा परेशानियां रहती है। इसको लेकर कई बार रेलवे बोर्ड को भी शिकायत मिलती रहती है। ऐसे में अब भारतीय रेलवे लगातार यात्रियों को बेहतर यात्रा का अनुभव देने की पूरी कोशिश कर रहा है, ऐसे में अब खाने की क्वालिटी पर भी रेलवे द्वारा फोकस किया गया है।
आपने देखा होगा कि ट्रेन में सफर करने के दौरान कुछ चुनिंदा चीज ही खाने को मिल पाती है। लेकिन अब रेलवे ने नई योजना बनाई है, जिसके तहत अन्य खाने की सामग्रियां भी मिल जाएगी। जिनमें समोसा, इडली ब्रेड, ढोकला और पोहा और भी कई खाने के समान शामिल है। देखा जाए तो देश में चलने वाली चुनिंदा लग्जरी ट्रेन में काफी शानदार खाना मिलता है जिनको ही लोग पसंद करते हैं।
Also Read: पवन खेड़ा दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार! धरने पर बैठे कांग्रेसी नेता, जयराम बोले- हम नहीं डरेंगे
जिनमें वंदे भारत, राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस का नाम शामिल है, लेकिन दूसरी ट्रेनों में खाने की लिमिट है। इस वजह से ज्यादातर लोग इसमें इंटरेस्ट नहीं दिखाते हैं। ऐसे में अब आने वाले कुछ दिनों में अन्य आइटम भी ट्रेनों में पेश किए जाने को लेकर योजना बनाई जा रही है। गौरतलब है कि रेलवे की तरफ से महामारी से पहले पनीर पकोड़ा ब्रेड पकोड़ा और भी कई व्यंजन अलग-अलग रूट की ट्रेन में मिला करते थे। जिसे आला कार्टा आइटम कहा जाता है। बता दें कि अब एक बार फिर आला कार्टा आइटम को लेकर रेलवे बोर्ड की तरफ से परमिशन दे दी गई है अब आईआरसीटीसी की तरफ से एक बार फिर ट्रेनों की लिस्ट में आला कार्टा आइटम को जोड़ा जाएगा। जिसकी रेट लिस्ट भी जारी कर दी गई हैं।
आइटम और उनका रेट
चपाती– 10 रुपये, कचौड़ी– 10 रुपये, थट्टे इडली– 20 रुपये, 2 पीस इडली, चटनी/साम्भर के साथ– 20 रुपये, ब्रेड बटर/बटर टोस्ट (2 स्लाइस)– 20 रुपये, आलू बोंडा/सुखियान/कोझुकट्टा (2 पीस)– 20 रुपये, समोसा (2 पीस)– 20 रुपये, मेंडु वड़ा (2 पीस)– 20 रुपये, गर्म/ठंडा दूध– 20 रुपये
मसाला/दाल वडा (2 पीस)– 30 रुपये, रवा/गेंहू/ओट्स/सेमिया उपमा– 30 रुपये, अनियन/रवा उत्तपम– 30 रुपये, दही वडा (2 पीस)– 30 रुपये, ब्रेड पकौड़ा–30 रुपये, प्याज/आलू/बैगन/भाजी– 30 रुपये, ढोकला– 30 रुपये, पोहा– 30 रुपये, टमाटर/वेज/चिकन सूप– 30 रुपये, गट्टा सब्जी– 30 रुपये, मसाला डोसा–30 रुपये, दही-चावल– 50 रुपये, पनीर पकौड़ा (2 पीस)– 50 रुपये, वेज बर्गर– 50 रुपये, राजमा/छोले चावल– 50 रुपये, चीज सैंडविच (2 पीस)– 50 रुपये, वेज नूडल्स– 50 रुपये, पाव भाजी (2 पाव)– 50 रुपये
Also Read: Indian Railways : ट्रेन टिकट को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें नया नियम