IPL Mega auction 2022: KL Rahul के हाथ आई लखनऊ की कमान, मिलेंगे इतने करोड़!

Share on:

नई दिल्ली। आईपीएल फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है। उल्लेखनीय है कि, इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) की मेगा नीलामी (IPL Mega auction 2022) का फैंस के साथ टीमों को भी बेसब्री से इंतजार था। इसी कड़ी में अब मेगा नीलामी से पहले दो नई टीमों अहमदाबाद और लखनऊ फ्रेंचाइजी को अपने तीन-तीन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है। रिपोर्ट की माने जाए तो, लखनऊ फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल (KL Rahul ), मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को साइन करने का फैसला किया है।

ALSO READ: शॉर्ट ड्रेस पहन Monalisa ने दिए कातिलाना पोज, रेत में लिपट दिखाई दिलकश अदाएं

रिपोर्ट्स का कहना है कि, मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित हो सकती है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, केएल राहुल को फ्रेंचाइजी ने नंबर-1 खिलाड़ी के रूप में चुना है, इसलिए उन्हें निर्धारित फीस स्लैब के अनुसार 15 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर स्टोइनिस को प्लेयर 2 के रूप में चुना गया है और उन्हें 11 करोड़ रुपये मिलेंगे। अनकैप्ड रवि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपये मिलेंगे, जिसके चलते फ्रेंचाइजी मेगा नीलामी में 60 करोड़ रुपये के बकाया पर्स के साथ उतरेगी।

ख़ास बात यह है कि, लखनऊ पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रही है। बता दें कि, ये आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम है, जिसे RPSG ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये में खरीदा है। लखनऊ के साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर बतौर मेंटर और जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी एंडी फ्लॉवर बतौर कोच जुड़े है।

वहीं दूसरी नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने भी हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को साइन करने की घोषणा कर दी है। फिटनेस कारणों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हार्दिक पंड्या अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के कप्तान बनेंगे। अब सभी दस टीमों का ध्यान आगामी आईपीएल ऑक्शन पर टिक गया है।