IPL: KKR ने MI को दी जबरदस्त टक्कर, वेंकटेश ने दिखाया अपना कमाल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 23, 2021

नई दिल्ली। आईपीएल का जोश पूरे देश में जोर-शोर से देखने को मिल रहा है। वहीं आज के मैच की सुबह से ही चर्चाएं शुमार थी। वहीं अब कोलकाता नाइटराइडर्स ने IPL-2021 के 34वें मैच में गुरुवार को मुंबई इंडियंस (MI vs KKR) को 7 विकेट से हरा दिया। गौरतलब है कि, अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए और कोलकाता ने लक्ष्य को 15.1 ओवर में 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। केकेआर के लिए राहुल त्रिपाठी (74*) और वेंकटेश अय्यर (53) ने दमदार प्रदर्शन किया और जीत में अहम योगदान दिया।

ALSO READ: (no title)

आपको बता दें कि, इस मैच के हीरो वेंटकेश और राहुल त्रिपाठी रहे। 156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता को तेज शुरुआत दी और 3 ओवर में ही 40 रन जोड़ दिए। साथ ही शुभमन गिल (13) को बुमराह ने अपने पहले (पारी के तीसरे) ओवर में शिकार बनाया। इसके बाद राहुल त्रिपाठी मैदान पर उतरे। वेंकटेश और राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 88 रन जोड़ दिए। वेंकटेश ने 30 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े। उन्हें बुमराह ने पारी के 12वें ओवर में पैवेलियन भेजा. कप्तान ऑयन मॉर्गन (7) को भी बुमराह ने बोल्ट के हाथों कैच कराया।