IPL 2023: मैदान पर भिड़ गए नितीश राणा और ऋतिक शौकीन, दोनों के बीच हुई गाली-गलौच!

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। भारत में आईपीएल सीजन 2023 का रोमांच जारी है। रविवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस सीजन के टूर्नामेंट का भविष्य मुकाबला बहुत ही शानदार रहा। इसमें मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। वहीं कोलकाता के कप्तान नितीश राणा और मुंबई इंडियंस के गेंदबाज शौकीन के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। हालांकि खिलाड़ियों ने बीच-बचाव कर दोनों के बीच का मामला शांत तो करवा दिया, लेकिन अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नौवें ओवर की पहली गेंद पर नितीश आउट
आईपीएल 2023 के टूर्नामेंट का मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस पहले गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर की पहली ही गेंद पर नितीश राणा आउट होकर पवेलियन लौट गए। रितिक शौकीन की गेंद पर नीतीश राणा बड़ा शॉट खेलने वाले थे, लेकिन बाउंड्री पर केस हो गया जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई।मामला इतना बढ़ गया कि उंगली और बल्ला दिखाने से गाली गलौच तक पहुंच गया।

Also Read – Indore: हॉस्टल का खाना खाने से सेज यूनिवर्सिटी की 15 छात्राएं बीमार, अस्पताल में भर्ती

नीतीश और शौकीन के बीच हुआ विवाद
नीतीश राणा और शौकीन के बीच विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें आप देख सकते हैं नितीश राणा जैसे ही आउट हुआ वैसे ही रितिक की उनसे बहस हो गई। रितिक ने उन्हें आउट करने के बाद उंगली दिखा दी जिसके बाद दोनों के बीच लड़ाई हो गई। हालांकि 20 मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों ने बीच बचाव कर पूरा मामला शांत करवा दिया।

अय्यर ने जड़ा आईपीएल करियर का पहला शतक
इस मुकाबले की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स के वेंकटेश अय्यर ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ते हुए कोलकाता के लिए शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज के रूप में सामने आए हैं अय्यर से पहले ब्रैंडन मैकुलम 2008 में शतक लगाया था।