Indore: हॉस्टल का खाना खाने से सेज यूनिवर्सिटी की 15 छात्राएं बीमार, अस्पताल में भर्ती

Share on:

इंदौर। मध्यप्रदेश के जाने-माने कॉलेजों में से एक इंदौर में स्थित सेज यूनिवर्सिटी से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, सेज यूनिवर्सिटी की हॉस्टल का खाना खाने से 15 छात्राएं बीमार हो गईं है। सभी छात्राओं को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक, सभी बच्चियों ने हॉस्टल के मेस में बने खाने को खाया था, जिसके बाद एक साथ सभी बीमार हो गईं।

Also Read – कोरोना के बढ़ते केस के बीच IIT प्रोफेसर का दावा, मई में रोजाना कोरोना के मिलेंगे 50 हज़ार केस

सेज यूनिवर्सिटी की हॉस्टल की वार्डन का कहना है कि इन लड़कियों ने बहार का खाना आर्डर कर के खाया था, लकिन सभी लड़कियां कह रही है कि, उन्होंने हॉस्टल के मेस का खाना ही खाया था बहार से नहीं बुलाया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, सेज यूनिवर्सिटी इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में स्थित है। यह यूनिवर्सिटी पहाड़ों पर बानी हुई है और यही पर इसका हॉस्टल भी बना हुआ है, जिसकी 1 बिल्डिंग में लड़के और 1 बिल्डिंग में लड़कियां रहती है।