IPL 2023 में आज हम इस टूर्नामेंट की दो सबसे सफल टीमों के विषय में बता करने जा रहे हैं। आईपीएल की जब भी सबसे दमदार टीम की यदि बात की जाएं तो सबसे पहले नाम इन दो टीमों का आता हैं जिसमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स। अब तक खेले गए 15 आईपीएल सीजन में 5 बार मुंबई और 4 बार चेन्नई ने टाइटल अपने नाम किया है। ऐसे में जब भी यह टीमें आमने सामने होती है, तो यह मुकाबला काफी हाई वोल्टेज रहता है।
IPL 2023 के इस सीजन से ये बात तो स्पष्ट हो गई है कि कितना भी बड़ा टारगेट सेफ नहीं है। जिस तरह से टीमें 200 रनों के टारगेट को चेस कर रही हैं, वह अभी तक किसी सीजन में नहीं हुआ है।
Also Read – आज से इन राशियों पर मेहरबान होंगे शनिदेव, होगी धन की बारिश, बनेगा हर बिगड़ा काम, कभी नहीं होगी पैसों की तंगी
IPL 2023 के इस नए सीजन में खिलाड़ियों का पूरी तरह से हुकुम चल रहा है। लखनऊ के एकाना स्टेडियम को हटा दिया जाए। तो बाकी के सभी फील्ड पर रनों की बौछार हुई है। इस आईपीएल सीजन पहले बैटिंग करने वाली टीम के लिए कोई सा भी लक्ष्य सुरक्षित नहीं है। 200 रनों से ऊपर का टारगेट भी टीमें बड़े ही सरलता से चेस कर ले रही हैं। मुंबई की टीम ने निरंतर दो मैचों में 200 से ऊपर का टारगेट आसानी से चेस कर लिया है। आईपीएल 2023 के इस सीजन में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे अधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम है, इस लिस्ट में चेन्नई और गुजरात की टीमें काफी पीछे हैं।
मुंबई इंडियंस एक मात्र ऐसी टीम है, जिसने इस सीजन में लक्ष्य को चेस करते हुए 50 से भी अधिक छक्के जड़े हैं। मुंबई की टीम ने इस सीजन के लक्ष्य को पार करते हुए कुल 62 छक्के जड़े हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर कोलकाता की टीम है, जिसने इस सीजन टारगेट चेस करते हुए 45 छक्के जड़े हैं। फिर 40 छक्कों के साथ आरसीबी का नंबर आता है। इस सूची में राजस्थान रॉयल्स 35 छक्कों के चतुर्थ स्थान पर है।