इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जंग शुरू हो गई है. केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.दिल्ली ने केकेआर को 126 रन का टारगेट दिया
केकेआर की पारी-
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 21 रन पर खोया पहला विकेट वेंकटेश अय्यर 18 रन (21/1) बनाकर हुए आउट
दूसरा विकेट अजिंक्य रहाणे का गया वो 8 रन (38/2) बनाकर आउट हो गए.
तीसरा विकेट नीतीश राणा का रहा, वो 30 रन (107/3) बनाकर आउट हो गए.
चौथा विकेट श्रेयस अय्यर का गिरा, वो 54 रन (117/4) बनाकर आउट हो गए.
पांचवां विकेट सैम बिलिंग्स का गया वो 15 रन (133/5) पर आउट हो गए.
छठा विकेट पैट कमिंस का गिरा वो बस 4 रन (139/6) बनाकर आउट हो गए.
सातवां विकेट- सुनील नरेन का 4 रन पर ही गिर गया, इस वक्त तक KKR का स्कोर (143/7) था.
आठवां विकेट उमेश यादव का रहा वो 0 रन (143/8) पर ही आउट हो गए.
नौवां विकेट आंद्रे रसेल का 24 रन (170/9) पर रहा.
दसवां विकेट रसीख सलाम का गिरा वो 7 रन (171/10) बनाकर आउट हो गए.
इसी के साथ दिल्ली के 126 के टारगेट को कोलकाता की टीम पूरा नहीं कर पाई और 45 रनों से हार गई
दिल्ली कैपिटल्स की पारी-
दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी पारी में अब तक 1 विकेट खोकर 145 रन बना लिए हैं. पृथ्वी शॉ 51 रनों पर आउट हो गए.
दूसरा विकेट ऋषभ पंत का गिरा वो 27 रन (148/2) बनाकर आउट हो गए.
तीसरा विकेट ललित यादव का गिरा, वो सिर्फ 1 रन (151/3) ही बना पाए.
चौथा विकेट रॉवमैन पावेल का गिरा वो 8 रन (161/4) बनाकर आउट हो गए.
पांचवां विकेट डेविड वॉर्नर का गिरा शानदार अर्धशतक बना कर वो 61 रन (166/5) बनाकर आउट हुए.
डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद शार्दुल को क्रीज पर भेजने का फैसला सही साबित हुआ और आखरी 2 ओवर में दिल्ली ने 39 रन बटोरकर केकेआर को 126 रन का टारगेट दिया.
दिल्ली कैपिटल के प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत, राॅवमैन पावेल, रफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद
केकेआर के प्लेइंग इलेवन- अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, उमेश यादव, रसीख सलाम, वरुण चक्रवर्ती