LIC की इस योजना में करें निवेश, मिलेंगे 4 साल में 1 करोड़ रुपए, देखें विस्तृत जानकारी

Share on:

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) भारत की एक लोकप्रिय और विश्वसनीय शासकीय बीमा कम्पनी है।अपनी पॉलिसीज के माध्यम से एलआईसी ने हमारे देश के नागरिकों के लिए कई ऐसी योजनाएं और स्किम संचालित कर रखी हैं, जिनके माध्यम से एक सुरक्षित और सुनियोजित भविष्य कम्पनी में निवेश करने वाले ग्राहक को मिलता है । एलआईसी के पास विभिन्न वर्ग के ग्राहकों के लिए कई प्रकार की अलग-अलग पॉलिसीज और इन्वेस्टमेंट स्कीम्स हैं। इसके साथ ही एलआईसी के ग्राहकों में प्रत्येक आयु वर्ग के व्यक्ति मौजूद हैं। एलआईसी की इन योजनाओं में निवेश मैच्योरिटी पर अच्छा-ख़ासा रिटर्न प्रदान करती हैं। ऐसी ही एक पॉलिसी है एलआईसी की जीवन शिरोमणी पॉलिसी (LIC Jeevan Shiromani Plan) आइए जानते हैं इसके बारे में।

मिल सकते हैं चार साल में एक करोड़ रुपये

एलआईसी की जीवन शिरोमणी पॉलिसी (LIC Jeevan Shiromani Plan) की शुरुआत कम्पनी ने वर्ष 2017 में की थी। इस विशिष्ट पॉलिसी के माध्यम से आप चार साल में एक करोड़ रुपये का अमाउंट तैयार कर सकते हैं, परन्तु इसके लिए आपको प्रीमियम की राशि भी ज्यादा निवेश करना होगी।यह पॉलिसी हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स के लिए न्यूनतम एक करोड़ रुपये बेसिक सम एश्योर्ड के साथ एक मनी बैक प्लान है। इस पॉलिसी में 5 वर्ष के लिए बेसिक सम एश्योर्ड प्रति हजार 50 रुपये की दर से मिलता है, जबकि छठे साल से प्रीमियम भुगतान की अवधि तक 55 रुपये प्रति हजार की दर से बेसिक सम एश्योर्ड प्राप्त होता है।

निवेश समयावधि और निवेश राशि

जीवन शिरोमणी पॉलिसी में ग्राहक को चार साल तक निवेश करना होगा, जिसका बेसिक सम एश्योर्ड एक करोड़ रुपये है। स्किम में जाने के चार साल पूर्ण होने के बाद आपको रिटर्न मिलना शुरू हो जाएगा। जीवन शिरोमणी पॉलिसी उच्चवर्ग के अधिक आय वाले व्यक्तियों को केंद्र में रखकर बनाई गई योजना है , जिसमें ग्राहक को हर महीने करीब 94,000 रुपये जमा कराने होंगे।

निवेश की निर्धारित आयु सीमा

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की जीवन शिरोमणी पॉलिसी में निवेश करने के लिए आपकी आयु 18 साल न्यूनतम होना अनिवार्य है। पॉलिसी में निवेश की अधिकतम आयु सीमा के अनीर्गत 45 वर्ष के निवेशक 20 वर्ष के लिए तो 48 वर्ष के लोग 18 वर्ष तक निवेश कर सकते हैं, जबकि 51 वर्षीय लोग 16 वर्ष तक तो 55 वर्ष के लोग 14 वर्ष तक इस पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी होल्डर्स की प्रथम 5 वर्षों के दौरान मौत होने पर “मृत्यु पर सम एश्योर्ड” के साथ गारंटीड एडिशंस भी मिलता है।