Indore: अभय प्रशाल में आयोजित भव्य अंतर्राष्ट्रीय महिला साहित्य समागम के समापन सत्र में बोलते हुए लेखक तथा वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन राठौर ने कहा कि कोई सोच भी नहीं सकता था कि इंदौर जैसे शहर में बेल्जियम, सिंगापुर, नीदरलैंड, नेपाल, मॉरीशस सहित अनेक देशों से महिला साहित्यकार और प्रसिद्ध लेखक इंदौर में शिरकत करेंगे, लेकिन ऐसा संभव हुआ है घमासान डॉट कॉम तथा वामा साहित्य मंच द्वारा इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई और महिला साहित्य समागम के चौथे वर्ष में पूरी शिद्दत के साथ इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया।
उल्लेखनीय है कि 4 वर्ष पहले इंदौर के जाल सभागृह से अखिल भारतीय महिला साहित्य समागम की शुरुआत की गई थी जिसमें देश भर की प्रसिद्ध महिला लेखिकाओं ने भाग लिया था उसके बाद इस आयोजन का सिलसिला लगातार चलता रहा और अब इस आयोजन ने अंतर्राष्ट्रीय रूप ले लिया इंदौर के इस अत्यंत गरिमा पूर्ण और भव्य आयोजन के कारण इसकी गूंज विश्व के साहित्यिक जगत में सुनाई देने लगी है।
Must Read- फोटो देखते हुए दिमाग पर ज्यादा जोर नहीं डालना पड़ता
नीदरलैंड से आए प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ राम तक्षक ने भी कार्यक्रम में कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निकलने वाली ऑनलाइन साहित्यिक पत्रिकाओं में इस सम्मेलन का उल्लेख हो रहा है और आने वाले समय में यह सम्मेलन बहुत बड़ा मंच बन जाएगा हिंदी को और हिंदी लेखन को बढ़ावा देने के लिए तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित करने में यह आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा और इस आयोजन के कारण इंदौर का नाम पूरे विश्व के साहित्य जगत में गूंज रहा है।