Indore News : इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल में आज सुबह के सत्र में मालवी निमाड़ी कविता सत्र हुआ जिसमें दिलचस्प कविताएं सुनाई गई जिसमें सेंव पर लिखी कविता बेहद सराही गई । इस कविता सत्र में विरेंद्र कुमार जोशी राजेश भंडारी द्रोणाचार्य दुबई चकोर चतुर्वेदी सुनील चौरे उपमन्यु ने अपनी कविताएं सुनाएं कार्यक्रम का संचालन सुषमा दुबे द्वारा किया गया । दर्शकों के लिए मालवीतथा निमाड़ी की कविताओं को सुनना एक अलग ही अनुभव था जिसमें सस्वर मालवी तथा निमाड़ी कविताएं सुनाई गई । राजेश भंडारी ने लॉकडाउन पर कविता सुनाई ।
— Advertisement —