Indore : जल्द खुलेगा ‘कला संकुल’ भवन, महापौर समेत अन्य अधिकारियों ने किया निरीक्षण

Share on:

इंदौर : इंदौर की जान माने जाने वाले राजवाड़ा को जल्द ही संवारने की तैयारियां जोरो पर है। बताया जा रहा है कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक आकाश विजयवर्गीय व आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एमजी रोड पर निमार्णधीन कला संकुल भवन, राजबाडा- गोपाल मंदिर जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ ऋषभ गुप्ता, पार्षद सुरेश टाकलकर, रूपाली पेंढांकर, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, कंसलटेंट व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

must read : Indore : आवारा पशु व सुअर पाए जाने पर बाड़ा तोड़ने की कार्यवाही, तोड़े जाएंगे पशुपालकों के अवैध निर्माण

महापौर भार्गव व विधायक विजयवर्गीय ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के कला, संगीत, आर्ट, ड्रामा व कलाकारो के लिये सर्वसुविधा कला संकुल भवन का निर्माण किया जा रहा है, इससे इंदौर शहर के कला प्रेमियों को अपनी कला के प्रदर्शन करने के लिये बेहतर व सुविधाजनक स्थल मिलेगा। साथ ही शहर के बाहर से आने वाले कलाकारो को भी बेहतर स्थान मिलेगा। महापौर भार्गव ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजबाडा व गोपाल मंदिर का जीर्णाद्धार कार्य किया जा रहा है।

महापौर भार्गव ने कहा कि शपथ ग्रहण के पश्चात मेरी प्राथमिकता थी कि राजबाडा के शेष रहे जीर्णोद्धार कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जावे, इसी क्रम में राजबाडा पर जीर्णोद्धार कार्य तेजी से किया जाकर राजबाडा के आगे लगी लोहे की जालियों को हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। साथ ही शीघ्र ही राजबाडा व गोपाल मंदिर के साथ कला संकुल भवन के शेष रहे सिविल कार्यो को पूर्ण करके तथा इंटीरियर कार्य को पूर्ण कर नागरिको के लिये खोला जावेगा। महापौर भार्गव ने कहा कि कला संकुल के निर्माण पश्चात इसके संचालन, उपयोगिता हेतु शहर के जनप्रतिनिधियों, विशेषज्ञो, कलाकारो के साथ बैठक कर आगे की कार्य योजना तैयार की जावेगी।

must read : Weather Update: अगले 24 घंटे में 29 जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने इन राज्यों में अलर्ट जारी कर दी चेतावनी

इस अवसर पर स्मार्ट सिटी कार्यपालक निर्देशक व आयुक्त प्रतिभा पाल व सीईओ ऋषभ गुप्ता द्वारा महापौर, विधायक, आयुक्त को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अंतर्गत निर्माणधीन कला संकुल भवन के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए, बताया कि यह प्रोजेक्ट 23 करोड की लागत से पूर्ण किया जा रहा है, जिसमें तल मंजिल, प्रथम मंजिल, द्वितीय मंजिल, तृतीय मंजिल के साथ ही अंडरग्राउण्ड पार्किंग का भी स्थान है, उक्त भवन निर्माण के अंतर्गत ऑडिटोरियम, ग्रीन रूम, महिला व पुरूष हेतु शौचालय, फु्रड कोर्ट, लायब्रेरी, प्रेक्टीस हॉल, इलेक्टीकल रूम, ड्रामा हॉल, डांस हॉल, आर्ट एवं क्राफट रूम, फोटोग्राफी गैलरी, स्टोर रूम, मल्टीपरपस हॉल, डॉरमेंन्ट्री, प्रायवेट रूम, ओपन टेरेस आदि निर्माणधीन कक्षो के साईज, उपयोगिता, सुविधा एवं कार्य योजना के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजबाडा, गोपाल मंदिर कॉम्पलेक्स जीर्णोद्धार कार्य के संबंध में भी निरीक्षण के दौरान जानकारी दी गई।