मध्यप्रदेश में गर्मी से पहले सांसद की पहल, पंचायतों को दी ये बड़ी सौगात, ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: February 21, 2023

Madhyapradesh News: मध्यप्रदेश में गर्मी से पहले सांसद की पहल, पंचायतों को दी ये बड़ी सौगात, ग्रामीणों को मिलेगा लाभ गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है. तापमान में बढ़ोतरी के चलते कई जगह पर पानी की किल्लत भी देखने को मिल रही है. ऐसे में सांसद छतर सिंह दरबार ने एक सराहनीय कदम उठाया है. सांसद ने ग्राम पंचायत बंजारी में एक समारोह के दौरान पेयजल पूर्ति के लिए पानी टैंकरों का वितरण किया है. कार्यक्रम सांसद प्रतिनिधि संग्राम राजेश सिंह भोसले के कार्यालय पर आयोजित किया. इस दौरान सांसद छतर सिंह दरबार ने टैंकर वितरण के बाद मोदी सरकार की कई योजनाओं का लाभ सीधे पंचायत तक पहुंचने की बात कही है.

पेयजल योजना (peyjal yojana) का काम 80% तक पूरा

सांसद छतर सिंह दरबार ने समारोह को संबोधित करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार हर घर तक पेयजल पहुंचाने के लिए नल जल योजना चला रही है. इसके तहत हर पंचायत में 80% तक काम पूरे हो गए हैं. कई जगहों पर घरों में पानी भी पहुंचने लगा है. कांग्रेस सरकार ने जो काम 60 वर्षों में नहीं किए थे उसे भाजपा सरकार ने 10 सालों में पूरा कर दिया है.

Also Read – Karishma Tanna ने दिखाई कातिलाना अदाएं, थमने का नाम नहीं ले रही एक्ट्रेस की बोल्डनेस

इस वजह से उठाया ये कदम

धार जिले के पीथमपुर में स्थित ग्राम पंचायत बंजारी में समारोह आयोजित किया गया था. जिसमें सांसद छतर सिंह दरबार ने पंचायतों में पेयजल पूर्ति के लिए पानी टैंकरों का वितरण किया है. सांसद प्रतिनिधि संग्राम राजा सिंह भोसले के कार्यालय पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ था. सांसद छतर सिंह दरबार ने भीषण गर्मी में लोगों को पानी की किल्लत से ना जूझना पड़े इसको लेकर यह पहल की है.

वहीं वीर शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर सांसद छतर सिंह दरबार में माल्यार्पण किया है. इस दौरान बंजारी सरपंच कुसुम जमरे, जनपद सदस्य सुरक्षा संग्राम भोसले, सांसद प्रतिनिधि संग्राम राजे भोसले समेत कई जनप्रतिनिधि व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण वासी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Also Read – IMD Alert : Heat Wave से मिलेगा छुटकारा, अगले 2 दिनों में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश