MP

स्वर्ण मंदिर के पास बम होने की सूचना से मचा हड़कंप, पूरे पंजाब में रेड अलर्ट, 3 बच्चों सहित 4 लोग गिरफ्तार

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: June 3, 2023

नई दिल्ली। अमृतसर पुलिस कंट्रोल रूम में आधी रात को एक कॉल आया, जिससे हड़कंप मच गया है। दरअसल, गोल्डन टेंपल के पास बम होने की सुचना मिली है। यह अफवाह ऐसे समय में फैली है जब 6 जून को गोल्डन टेंपल में ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी का आयोजन किया जाएगा। तुरंत पूरे पंजाब में अलर्ट जारी कर दिया गया।

स्वर्ण मंदिर के पास 4 बम होने की सुचना जैसे ही पुलिस को मिली पंजाब पुलिस अलर्ट हो गई। रात भर सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन पुलिस को बम कहीं नहीं मिले। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, भारतीय सेना के ऑपरेशन ब्लूस्टार की 39वीं बरसी 6 जून को है। इससे पहले स्वर्ण मंदिर के पास बम की झूठी कॉल आने से हड़कंप मच गया।

स्वर्ण मंदिर के पास बम होने की सूचना से मचा हड़कंप, पूरे पंजाब में रेड अलर्ट, 3 बच्चों सहित 4 लोग गिरफ्तार

Also Read – ट्रेन हादसे पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने जताया दुःख, PM मोदी घटनास्थल के लिए रवाना

जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स ने सुबह चार बजे तक हर कोना जांचा, लेकिन बम कहीं नहीं मिले। इस मामले में पुलिस ने 3 बच्चों सहित 4 लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने शरारत करते हुए कंट्रोल रूम में यह सूचना दी। मिली जनकारी के मुताबिक, पुलिस को रात करीब एक बजे फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि स्वर्ण मंदिर के पास चार बम रखे गए हैं।