Indore के योगगुरु कृष्णा मिश्रा अमेरिका से सम्मानित, Global Healing Day सर्वधर्म प्राथना दिवस में हुए थे शामिल

माँ अहिल्या के पावन शहर इंदौर (Indore) जहां देश में स्वछता में नंबर वन पर है,वहीं एक आदर्श जीवनशैली का निर्वहन किस प्रकार किया जा सकता है, यह भी इंदौर के नागरिकों से देश और दुनिया भर के लोग सीख सकते हैं। शहर ने शारीरिक स्वास्थ्य की बेहतरी के विभिन्न आयामों को पूरी निष्ठा और सम्मान के साथ में स्वीकृति दी है। इंदौर शहर जहां प्राचीन व्यायाम शैली के प्रतीक देसी आखाड़ों का देश दुनिया में गढ़ माना जाता है, वहीं आधुनिक जिम्नेशियम की बहुतायत हमारे शहर में देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही हमारे देश और धर्म की महानतम धरोहर योग विद्या के भी विशेषज्ञ साधक माँ अहिल्या के इस पावन शहर में उपस्थित हैं।

Indore के योगगुरु कृष्णा मिश्रा अमेरिका से सम्मानित, Global Healing Day सर्वधर्म प्राथना दिवस में हुए थे शामिल

Also Read-शेयर बाजार : पतंजलि के ‘योग’ से मजबूत हुआ रूचि सोया का शेयर, दिखने लगी है खरीदारी

इंदौर के योगगुरु कृष्णा मिश्रा अमेरिका से सम्मानित

Indore के योगगुरु कृष्णा मिश्रा अमेरिका से सम्मानित, Global Healing Day सर्वधर्म प्राथना दिवस में हुए थे शामिल

भारतीय प्राचीन धरोहर योग को आज सम्पूर्ण विश्व सरआंखों पर रख रहा है। पुरे विश्व के नागरिक आज अपने स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए योग का आश्रय लेते दिखाई दे रहे हैं। योग की शारीरिक भावना के साथ ही इसमें निहित आध्यात्मिकता ने भी दुनिया का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है। इस क्रम में 7 वें ग्लोबल हीलिंग डे सर्व धर्म प्राथना दिवस सिएटल वाशिंगटन में गत माह अगस्त माह में हुआ था। जिसमें इंदौर के योगगुरु कृष्णा मिश्रा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। जिसके लिए सम्मान प्रशंसा पत्र मानव सेवा के लिए सिएटल के मेयर द्वारा दिया गया।।अमेरिका के भारतीय राजदूत डॉक्टर नागेशश्वर प्रसाद द्वारा पहले ही कृष्णा मिश्रा को सम्मानित किया जा चुका हे।

Indore के योगगुरु कृष्णा मिश्रा अमेरिका से सम्मानित, Global Healing Day सर्वधर्म प्राथना दिवस में हुए थे शामिल

Also Read-MP Weather : प्रदेश को नहीं मिल रही बारिश से निजात, इन जिलों में होगी आज भारी बरसात, मौसम विभाग का है अलर्ट

उपेक्षित किन्नर समुदाय और महिला कैदियों के साथ कर चुके हैं योग

इंदौर के रहने वाले वरिष्ठ समाज सेवक और अंतर्राष्ट्रीय योगगुरु कृष्णा मिश्रा समाज के उपेक्षित वर्गों को भी भारत की निश्छल प्राचीन धरोहर योग का लाभ प्रदान करने के सफल प्रयास लगातार करते हुए दिखाई दिए हैं। इसी क्रम में योगगुरु कृष्णा मिश्रा के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 के अवसर पर समाज के सबसे उपेक्षित वर्ग किन्नर समुदाय के लिए भी योग सत्र का आयोजन किया था। इसके साथ ही उन्होंने ने इंदौर में महिला कैदियों को आवश्यक सामान और सौंदर्यीकरण उत्पाद प्रदान करने के लिए भी काम किया है।

Indore के योगगुरु कृष्णा मिश्रा अमेरिका से सम्मानित, Global Healing Day सर्वधर्म प्राथना दिवस में हुए थे शामिल