AIIMS Recruitment : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर बनने का सपना देख रही युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। एम्स दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर भर्ती बड़ा एलिजिबिलिटी टेस्ट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 3500 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 11 अगस्त तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 3500 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिन पदों को भरा जाना है, उनमें नर्सिंग ऑफिसर के पद शामिल है। आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त रखी गई है। वहीं प्रीलिम्स परीक्षा 14 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी जबकि मुख्य परीक्षा 27 सितंबर 2025 को आयोजित होगी।
योग्यता
योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी ऑनर्स नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग पास करना अनिवार्य होगा। इसके साथ उम्मीदवारों का भारतीय नर्सिंग काउंसिल या राज्य नर्सिंग परिषद में नर्स और मिडवाइव्स रजिस्ट्रेशन आवश्यक होगा।
आयु सीमा
इन पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष जबकिअधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है।आरक्षित वर्ग एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस को नियम के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 11 अगस्त को आधार मानकर की जाएगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी के लिए 3000 रूपए जबकि एससी एसटी , ईडब्ल्यूएस के लिए 2400 रुपए रखे गए हैं। दिव्यांगों को इन शुल्क में छूट देने का निर्णय लिया गया है।
वेतनमान
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों के वेतनमान 9300 से 34800 के साथ ही ग्रेड पे 4600 के अनुसार उन्हें वेतन का भुगतान किया जाएगा। परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। वहीं प्रिलिम्स परीक्षा और मुख्य परीक्षा के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।