Indore के वाहन मालिकों की लगी लॉटरी, पेट्रोल हुआ ‘2 पैसे’ सस्ता, ख़ुशी से झूमे ‘भई लोग’ बोले ‘चलो राजबाड़े’

Shivani Rathore
Published on:

लगभग चार महीने के बाद इंदौर (Indore) में पेट्रोल (Petrol) और डीजल की कीमतों में परिवर्तन हुआ है। दरअसल कल गुरुवार को शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी दर्ज हुई है। गौरतलब बात यह है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में यह कमी सिर्फ 2-2 पैसों की हुई है। सोचने की बात है कि अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई इस 2-2 पैसों की कमी से शहर के नागरिकों के ऊपर से महंगाई का कितना बोझ हल्का होगा।

Also Read-Mandsaur संगठन प्रभारी और Ex MLA गोपीकृष्ण नेमा ने ली जिला कार्यसमिति की बैठक, PM मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक का बनाया Agenda

2-2 पैसे घटकर हुए दाम इतने

मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरुवार को पेट्रोल का भाव 108.68 रुपये प्रति लीटर से 2 पैसा घट कर 108.66 पैसे हो गया है, जबकि डीजल के भाव भी 93.96 रुपये प्रति लीटर से 2 पैसा घट कर 93.94 रुपये प्रति लीटर हो गए है ।

Also Read-ठेकेदार ने नहीं दी काम की मजदूरी, नाराज मजदूरों ने डुबाया नदी में, नहीं मिला अबतक शव

जनता को है अधिक कमी की आशा

गौरतलब है कि इंदौर शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई 2-2 पैसों की इस हास्यास्पद कमी से शहर के नागरिकों को कोई ख़ास राहत मिलती नहीं दिख रही है। इसके विपरीत शहर के नागरिक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बड़ी कमी की आशा शहर के सभी प्रकार के वाहन चालक कर रहे हैं, जिससे की बढ़ती महंगाई के बोझ से आम जनता को संतोषप्रद राहत मिल सके, नाकि यह औपचारिक कमी ।