Indore: युवाओं को मिला रोजगार मेले का लाभ, विभिन्न पदों पर नौकरी के लिये 189 आवेदकों का हुआ चयन

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। राज्य शासन के निर्देशानुसार इंदौर जिले के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिये कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में रोजगार मेलों का नियमित आयोजन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में आज जिला रोजगार कार्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले को बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है।

मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर नौकरी के लिये 189 आवेदकों का चयन किया गया। उप संचालक रोजगार पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि मेले में 313 आवेदकों ने अपना पंजीयन कराया था।

Also Read: पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर गरबा एक्सप्रेस का करेगी अनावरण, गुजरात के गांधीधाम जंक्शन से एक्सप्रेस होगी रवाना

विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने पात्रता के अनुसार 189 आवेदकों का चयन विभिन्न पदों के लिये किया। मेले में एआईसीटीएसएल (पर्पल), लोटस इलेक्ट्रानिक्स, पटेल मोटर्स, फिल्पकार्ट, डेक्कन टेक्नो, अमय इन्टरप्राइजेस तथा इन्स्टाकनेक्ट सहित अन्य कंपनियों ने भाग लिया।