Indore : नार्को हेल्पलाइन की मदद से क्राइम ब्रांच के कब्जे में महिला तस्कर आरोपी, जप्त की 12 ग्राम ब्राउन शुगर

Suruchi
Published on:
Indore News

इंदौर(Indore) : पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में मादक पदार्थ तस्करों के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु “आपरेशन प्रहार” अंतर्गत कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध) राजेश हिंगणकर द्वारा पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) इंदौर गुरूप्रसाद पाराशर ,(अपराध शाखा), इन्दौर को अवैध मादक पदार्थ की क्रय विक्रय करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया था ।

उक्त निर्देशों के तारतम्य में आरोपीगणों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु क्राइम ब्रांच की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं । इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय व उपयोग मे संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।

Read More : रोजगार दिवस के कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने की बड़ी घोषणा, 3 सितबंर को चयनित शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र

इसी दौरान क्राइम ब्रांच की टीम को नार्को हेल्पलाइन के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई थी एक महिला थाना हीरानगर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ किसी अन्य व्यक्ति को बेचने के लिए जाने वाली है, सुचना पर क्राईम ब्रांच की टीम एवं थाना हीरानगर द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये महिला आरोपी को पकड़ा व नाम पूछते (1). पिंकी केवट पति शुभम निवासी कबीटखेड़ी लाहिया कॉलोनी हीरानगर,इंदौर का बताया एवं महिला आरोपी की नियमानुसार तलाशी लेने पर 12 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) होना पाया गया ।

Read More : Health : खाने में ज्यादा नमक से होता है हड्डियों को नुकसान, इन चीजों से भी होती है कैल्शियम की कमी

महिला आरोपी पिंकी से अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) कुल 12 ग्राम जिसकी कीमत करीब 02 लाख रुपए जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध थाना हीरानगर इन्दौर पर अपराध धारा 08/21 एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आमजन से अपील की जाती है की आपके आस-पास किसी भी प्रकार से अवैध मादक पदार्थ कि किसी भी प्रकार की गतिविधियों की जानकारी होने पर तत्काल इंदौर क्राईम ब्रांच द्वारा संचालित नार्को हेल्पलाईन न. – 704910-8283 पर कॉल कर सूचना देकर कार्यवाही करवाए। नशा कर देता है जीवन बेकार, आओ इंदौर पुलिस के साथ मिलकर करें इस पर कड़ा प्रहार