Indore Weather: इंदौर में बढ़ी ठंडक, बीती रात सीजन की सबसे सर्द रात रही, पारा पंहुचा 8 पर, आज रहेगा कोल्ड डे

Share on:

नए साल के आगाज के साथ ही ठण्ड ने भी पूरी तरह दस्तक दे दी है जनवरी माह की ठंडक मौसम में घुलने लगी है. रात को सर्द हवाओं ने ठंड के तेवर तीखे होने का अहसास करवा रही है. अब मध्य प्रदेश में भी हाड कंपा देने वाली ठण्ड पड़ रही है. उत्तर से आ रही सर्द हवाओं के कारण मध्य प्रदेश भी शीतलहर की चपेट में है. पूरा प्रदेश में इस समय ठंड की चपेट में है. कोहरा भी गजब ढा रहा है. प्रदेश की राजधानी भोपाल के साथ ही कई शहर कोहरे की चादर में लिपटे रहे.

भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश भर में सर्दी का सितम जारी है. देश में दूसरे नम्बर पर भोपाल में घना कोहरा रहा. प्रदेश में सबसे घना कोहरा दतिया और भोपाल में रहा. राजधानी भोपाल में नए साल की पहली रात सीजन की सबसे ठंडी रात रही. 11 साल में पहली बार रात का तापमान सबसे कम रहा. पचमढ़ी की बीती रात प्रदेश में सबसे सर्द रही. वहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. गुना,दतिया, रायसेन में कोल्ड डे रहा.

घने कोहरे में लिपटा रहा इंदौर के साथ पूरा मध्य प्रदेश

इंदौर पूरी रात कोहरे की चादर में लिपटा हुआ नजर आया. 4 जनवरी को पूरा इंदौर सुबह 5:30 से 8:30 बजे तक सीजन के सबसे घने कोहरे में ढका रहा. साथ ही सुबह 7 बजे तक इंदौर 8 डिग्री टेम्प्रेचर दर्ज किया गया इस दौरान विजिबिलिटी (दृश्यता) 50 से 100 मीटर के बीच रही. मौसम विभाग का कहना है आने वाले 2 से 3 दिन तक प्रदेश भर में इसी तरह से घना कोहरा छाया रहेगा.

मौसम विभाग के आकड़े

मौसम संबंधी आंकड़े/ Met. Data 04/01/2023 (0830 IST )
अ. तापमान /MAX :- 21.6 °C (-04 )
न्यु. तापमान/MIN :- 07.3 °C ( -02 )
आर्द्रता /RH :- 87 %
दृश्यता/VV :- 2000 m / MIST
हवा/WIND :- NE / 16 KMPH

वर्षा (24 घंटे) / RF (24 HRS) :- 0.0 mm.
मौसमी वर्षा /SEASONAL R/F :- 0.0 mm.

दृश्यता/VV (24HRS) MAX/MIN :- 6 KM (CLEAR) / 0200 M ( FOG)
हवा/WIND (24 HRS )MAX/MIN :- 18 KMPH / 06 KMPH

सूर्य उदय/SR :- 0708 IST (05.01.2023)
सूर्य अस्त/SS :- 1755 IST (04.01.2023)
चन्द्र उदय/MR :- 1544 IST (04.01.2023)
चन्द्र अस्त /MS :- 0546 IST (05.01.2023)

मौसम विज्ञान कार्यालय / Meteorological Office
दे.अ.बा.हो. हवाई अड्डा / DABH Airport
इंदौर / Indore – 452005
0731-2621488

Also Read: UIDAI ने जारी क‍िया आधार से जुड़ा नया न‍ियम, अब ब‍िना डॉक्‍यूमेंट बदल सकेंगे पता! बस करना होगा यह काम