Indore: चैन स्नैचिंग जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश गिरफ्तार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 17, 2021

इंदौर दिनांक 17 नवंबर 2021 शहर में चोरी/नकबजनी, लूट डकैती जैसे गम्भीर अपराध घटित करने वाले अपराधियों एवं आसमाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिये गये हैं । इसी परिपेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर ( पूर्व ) श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन -2 श्री राजेश रघुवंशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री जयंत सिंह राठौर द्वारा एक विस्तृत कार्य योजना तैयार कि जाकर क्षेत्र के थाना प्रभारियों को उसके अनुसार कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में थाना कनाडिया पुलिस ने मुखबिर सूचना पर आदतन लूट के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है ।

ALSO READ: सांवेर में विद्यार्थियों ने घर-घर जाकर किया वैक्सीनेशन के लिए जागरूक

पुलिस थाना कनाडिया की टीम को दिनांक 13/11/2021 को कार्यवाही के दौरान मुखबिर सूचना मिली की हाल ही में थाना कनाडिया व अन्य थाना क्षेत्र में चैन स्नेचिंग व लूट की घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति से मिलते जुलते हुलिया के दो व्यक्ति SZR YAMAHA मोटर साईकिल के साथ क्षेत्र में पुनः लूट करने उद्देश्य से वाटर पार्क रोड की तरफ गये हैं। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये मुखबिर द्वारा बताये हुये एवं CCTV फुटेज में आये हुलिये के व्यक्तियों को वाटर पार्क पुलिया के पास मोटर साईकिल सहित पकड़ा गया । पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम मनोज उर्फ गोलू राठौर उम्र 22 साल नि . टेनिस क्लब के पीछे तुलसी नगर थाना लासूडिया इन्दौर तथा छोटू पिता राधेश्याम पंवार उम्र 20 साल नि . चौहान नगर इन्दौर बताया। विस्तृत पूछताछ पर इन्होंने इन्दौर शहर के थाना कनाडिया , थाना लसूडिया क्षेत्र में लूट व चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया तथा पूर्व में भी इन्दौर शहर लूट के अपराध पंजीबद्ध होना स्वीकार किया गया ।

आरोपी जुआ खेलने , शराब , गांजा आदि के लिये करता था वारदात। पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार किया जाकर 02 सोने की चैन , 52000 रुपये , एक मोबाईल फोन , एक लेडिस पर्स व 900 रुपये सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व वक्त घटना पहने हुए जाकेट , कुल कीमती करीब 03 लाख रुपये की बरामदगी मे सफलताअर्जित की है । पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर बदमाश है जिनके विरूद्ध पूर्व में भी कई लूट आदि के अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना कनाडिया के थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद जमरे , उनि माधव सिंह भदौरिया , उनि , प्रेमसिंह टैगौर , सउनि . विष्णु चौहान , आरक्षक नीरज गुर्जर , आरक्षक मनोज पटेल , आरक्षक जंगजीत जाट , आरक्षक अमित सिंह भदौरिया की मुख्य भूमिका रही ।