नए GST स्लैब्स को लेकर एमपी में सियासत, कांग्रेस बोली- जनता से माफी मांगे सरकार

Author Picture
By Raj RathorePublished On: September 22, 2025

देशभर में आज से जीएसटी 2.0 के तहत नई दरें लागू हो गई हैं। केंद्र सरकार द्वारा प्रभावी किए गए इन नए टैक्स स्लैब का असर आम जनता की जेब पर सीधे तौर पर दिखने लगा है। जरूरत की वस्तुओं से जुड़े कई सामान अब पहले की तुलना में सस्ते हो गए हैं। सरकार का दावा है कि इससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी और त्योहारों से पहले बाजार में रौनक बढ़ेगी।

भाजपा ने बताया दिवाली से पहले जनता को तोहफा


मध्य प्रदेश भाजपा नेताओं का कहना है कि जीएसटी 2.0 के जरिए केंद्र सरकार ने आम जनता को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। उनके मुताबिक, कम जीएसटी दरों का फायदा अब रोजमर्रा की वस्तुओं पर सीधे मिलेगा। पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार हमेशा गरीबों और मध्यमवर्ग के हित में फैसले ले रही है और जीएसटी 2.0 इसका ताजा उदाहरण है।

कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

दूसरी ओर, कांग्रेस ने इस फैसले को लेकर केंद्र सरकार पर कड़ा प्रहार किया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि आखिरकार मोदी सरकार को यह मानना पड़ा कि राहुल गांधी सही कह रहे थे। उन्होंने कहा कि गरीबों की जेब से सालों तक पैसे निकालकर उद्योगपतियों की तिजोरी भरी गई। अब सरकार को जनता से माफी मांगनी चाहिए। पटवारी ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार को गरीबों का पैसा छीनकर अमीरों को देने की आदत पड़ चुकी है।

जीतू पटवारी ने सीएम से पूछे सवाल

पीसीसी चीफ पटवारी ने राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी घेरा। उन्होंने कहा कि जब पहले जीएसटी बढ़ाया गया था, तब सीएम जनता के बीच क्यों नहीं गए? अब जब दरें कम हुई हैं, तो वे जनता से संवाद कर रहे हैं। पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में अकल्पनीय टैक्स व्यवस्था और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सरकार विपक्ष की बात सुनने का साहस रखती है?