स्वच्छता के साथ जल सरंक्षण में भी अव्वल Indore, मिलेगा राष्ट्रीय जल पुरस्कार

Piru lal kumbhkaar
Published on:

इंदौर। पांच बार देश के सबसे स्वच्छ शहर घोषित हुए इंदौर के खाते में एक और उपलब्धि अर्जित हुई है। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 29 मार्च को दिल्ली के विज्ञान भवन में इंदौर को राष्ट्रीय जल पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार- 2020(3rd National Water Award 2020) में पश्चिम जोन में इंदौर सर्वश्रेष्ठ जिला रहा।

कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि सेंट्रल ग्राउंडवाटर टीम द्वारा जल संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के लिए जिले का सर्वे किया गया था। इसमें कई मापदंडों पर इंदौर खरा उतरा। जल संरक्षण, वॉटर रीसाइक्लिंग, सीवरेज प्रणाली प्रबंधन आदि घटको का टीम द्वारा अवलोकन किया गया। सर्वे के दौरान टीम ने इंदौर नगर निगम द्वारा सभी सीवरेज प्लांट की टेपिंग,आवासीय और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से निकलने वाले अवशिष्ठ मल-जल को उपचार के बाद ही पयार्वरण में छोड़े जाने,वेस्ट-वॉटर का पुन: उपयोग आदि गतिविधियों की प्रशंसा की।

Must Read: 2 साल में खुद रोल मॉडल बन गए Indore कलेक्टर मनीष सिंह- कीर्ति राणा

सर्वे में पाया गया कि इंदौर में 16 हजार प्राइवेट प्रतिष्ठानों में रूफटॉप वाटर रिचार्जिंग यूनिट्स लगाए जा चुके हैं। इसी तरह 1500 शासकीय कार्यालयों में भी वॉटर रिचार्जिंग यूनिट्स लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेत तालाब, चेक डैम निर्माण एवं जल संरक्षण उपायों से आया पानी के स्तर में बदलाव का भी आकलन किया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि कल इंदौर की ओर से सांसद श्री शंकर लालवानी राष्ट्रीय जल पुरस्कार को ग्रहण करेंगे।

Must Read: बड़ी खबर: इंदौरियों की मेहनत लाएगी रंग, यूनेस्को विश्व धरोहर बनेगी गेर !