IPL सट्टेबाजों का भांडाफोड़, आरोपियों के पास से 10 मोबाइल एक स्विफ्ट और नकदी बरामद

Share on:

इंदौर : देशभर में आईपीएल क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा कारोबार करने वाले गिरोह को इन्दौर एसटीएफ ने गिरफ्तार कर कुल 10 नग मोबाईल फोन, 2300 रूपये, एक स्विफ्ट कार सहित सट्टे के कारोबार के रिकॉर्ड जब्त किए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पंकज उर्फ गब्बर पिता स्व. हीरालाल यादव उम्र 47 साल निवासी DRX नंबर 12 राजेन्द्र नगर डुप्लेक्स, प्रगति नगर शिव मंदिर के पास थाना राजेन्द्र नगर जिला इन्दौर, जाकिर पठान उर्फ अप्पू पिता अय्युब पठान उम्र-25 साल निवासी नेवरी बागली मार्ग हाट पिपलया जिला देवास और युवराज उर्फ प्रिंस पिता पंकज यादव उम्र 20 साल निवासी DRX नंबर 12 राजेन्द्र नगर डुप्लेक्स, प्रगति नगर शिव मंदिर के पास थाना राजेन्द्र नगर जिला इन्दौर के रूप में हुई है.

एसटीएफ की टीम ने आरोपियों के पास से वाहन स्विफ्ट क्रमांक MP09CH7077, 2300 रुपये की नकदी, 10 नग मोबाईल फोन, एक एयरटेल कंपनी का 4G HOTSPOT, एक LENOVO कंपनी का लेपटाप, सट्टा अंक व राशि का हिसाब लिखी हुई डायरी, एक सिल्वर रंग का बाक्स तथा 06 चेकबुक बरामद किए हैं.

इस मामले में एक्शन लेते हुए विपिन माहेश्वरी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ. म.प्र. ने समस्त पुलिस अधीक्षक एवं एसटीएफ के अधिकारियों कर्मचारियों को गंभीर संगठित अपराधो में संलिप्त आरोपियों की सूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था.

पुलिस अधीक्षक एसटीएफ इंदौर, मनीष खत्री ने बताया कि, एसटीएफ टीम को इस संबंध में सूचना मिली थी की आरोपियों के द्वारा पानी की टंकी के पास हाटपिपलिया के मकान में आईपीएल के ऑनलाइन सट्टे के काम की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद तस्दीक कर आरोपियों पर लगाम लगाने मके लिए एसटीएफ इंदौर में एक टीम उप पुलिस अधीक्षक सोनू कुर्मी, निरीक्षक श्रीकांत जोशी, ऊनि मलय महंत एवं दूसरी टीम निरीक्षक ममता कामले एवं ऊनि संध्या मेश्राम के निर्देशन में बनाई गई एवं हाटपिपलिया देवास में कार्यवाही हेतु रवाना हुई एवं मुखबिर के बताये स्थान पर पहुचकर देखा कि घर में आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स और सनराईजेस हैदराबाद का मैच चल रहा था एवं आरोपी लैपटाप जिसमे एक पेनड्राईव लगी थी तथा उसके सामने कुछ फोन रखे हुए थे वह मोबाईल फोन जिसमें आईपीएल का मैच चल रहा था उसमें से देखकर उसके हाथ में रखे हुए दूसरे मोबाईल से सट्टे का दाव लगाने वाले ग्राहकों को ओवर एवं रन के तथा आऊट होने या अधिक रन बनाने को लेकर हार जीत का दाव का रेट बता रहा था एवं इस प्रकार मोबाईल द्वारा आईपीएल पर आनलाईन सट्टा खिला रहा था. बता दें कि रविवार को आईपीएल 2020 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला दिल्ली और हैदराबाद के बीच अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला गया था.

एसटीएफ की टीम ने घटनास्थल पर पाया कि रजिस्टर के कागजों पर बॉल पेन से सट्टे के लेन-देन की इंट्री भी करता जा रहा था जिसे साक्षियों एवं हमराही फोर्स को दिखाया बाद हमराह बल व पंचानों की मदद से दोनो को सामग्री अभिरक्षा मे लिया गया पंकज उर्फ गब्बर की तलाशी लेने पर उसके पेंट की जेब में रखे 1500 रुपये नकदी तथा 7 मोबाइल फोन जब्त किये हए. उसके बाद आरोपी जाकिर पठान उर्फ अप्पू से 2 मोबाइल फोन ज़ब्त कर गिरफ्तार किया गया और आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी ने सट्टे का हिसाब-किताब अपने राजेंद्र नगर स्थित घर होने का बताया. जहां पहले से ही एसटीएफ की एक टीम निगरानी रखे हुए थी हाटपिपलिया से आरोपियों को लेकर टीम आरोपी पंकज के घर राजेन्द्र नगर प्रगति नगर शिव मंदिर के पास थाना राजेन्द्र नगर पहुंचें. जहां आरोपी के पुत्र युवराज यादव उर्फ प्रिंस के कब्जे से एक मोबाइल फोन सट्टे के हिसाब किताब लिखी हुइ डायरी को ज़ब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी का कृत्य अपराध धारा ¾ सार्वजनिक द्युत अधिनियम का पाया जाने से थाना एसटीएफ भोपाल में अपराध पंजीबध कर आरोपियों को पुलिस रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया जा रहा है आरोपियों से पूछताछ में और बड़े अपराधिक और संगठित गिरोह के संपर्क होने खुलासे हो सकते है