Indore: पंच लगाने के बाद गांव-गांव में गूंजने लगे स्वच्छता के नारे

Share on:

इंदौर 23 नवम्बर, 2021
स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार पांचवी बार इंदौर शहर को अव्वल बनने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता का अलख जगने लगा है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशु चंद्र के मार्गदर्शन में इंदौर जिले को भी पूर्ण स्वच्छ जिला बनाने के लिये प्रयास प्रारंभ हो गये है। जिले में जन जागृति के लिये स्वच्छता के नारे गांव-गांव में गुंजने लगे हैं।

ALSO READ: Indore: आज आयोजित हुआ जिला स्तरीय रोजगार मेला

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) 2.0 के अंतर्गत शासन की मंशा के अनुरूप इन्दौर ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने आसपास के परिवेश को, अपने गली मोहल्ले को स्वच्छ रखने का अभियान अब जोर पकड़ गया है। इसी कड़ी में आज जनपद पंचायत इन्दौर के ग्राम फूल कराड़िया में स्कूल के बच्चों, वरिष्ठ नागरिको, महिलाओं ने आज रेली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही ग्राम चौपाल, स्कूल परिसर व हाट बाजार में सफाई अभियान चला कर जनभागीदारी सुनिश्चित की गई और ग्राम वासियों को इस अभियान से जोड़ा गया। इसी प्रकार जनपद पंचायत इन्दौर की ग्राम पंचायत जम्बुडी हप्सी में नवीन कचरा वाहन की शुरुआत करते हुए आज से डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया।