Indore: सांसद कार्यालय पर मनाया गया संजा लोकपर्व, लालवानी ने की आरती

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 3, 2021

सांसद शंकर लालवानी के कार्यालय पर निमाड़ और मालवा का प्रसिद्ध लोकपर्व ‘संजा पूजन’ किया गया। यहां 144 वर्ग फ़ीट की संजा अंकित की गई और उपस्थित मातृ शक्ति व महिलाओं द्वारा संजा माता की आरती की गई। लोक संस्कृति मंच के सरंक्षक सांसद लालवानी ने कहा कि आज संजा माता का पूजन किया और सभी के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

ALSO READ: Drugs Case: आर्यन से ज्यादा बड़े गुनहगार है शाहरुख- रमेश मेंदोला

लोक संस्कृति मंच आत्मनिर्भर भारत प्रशिक्षण केंद्र की एकता मेहता और उनकी टीम ने संजा बनाई। कार्यक्रम में ज्योति तोमर ,कंचन गिदवानी,शैलजा मिश्रा, संध्या यादव व सभी ने मिलकर संजा माता के गीत गाये । साक्षी जगारिया,महिमा शर्मा,खुशी खत्री,राधिका खत्री,अनीश शिंदे,प्रियंका कौशल व साथियो ने सजावट कर सुंदर संजा बनाई ।

Indore: सांसद कार्यालय पर मनाया गया संजा लोकपर्व, लालवानी ने की आरती

ये मालवा की संस्कृति है जिसमे 16 दिनों तक अविवाहित कन्याएं संजा माता की साय को आरती करती है ताकि उन्हें कुशल वर की प्रप्ति हो , संजा में किला कोर्ट बनाया जाता है माताजी का फोटो बनाया जाता है राधा कृष्ण की आकृति, शुभ लाभ हाथ ,तुलसी वृक्ष फूल पत्तियां यह सब आकृतियां गोबर मिट्टी के उपयोग से बनाई जाती हैं इसमें सजावट के लिए ताजे फूल व रंगीन पेपर कटिंग आदि उपयोग में लाई जाती है

Indore: सांसद कार्यालय पर मनाया गया संजा लोकपर्व, लालवानी ने की आरती