Indore: शराब कारोबारी और गुरूसिंघ सभा के अध्यक्ष रिंकू भाटिया को धार पुलिस ने किया गिरफ्तार

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। इनामी शराब व्यवसायी रिंकू भाटिया को धार पुलिस की मुखबिरी से इंदौर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। इंदौर पुलिस और एयरपोर्ट सीआईएसएफ कंपनी ने की कार्यवाही, धार में हुए आईएएस अफसर के हमले के मामले में फरार था।

शराब कारोबारी और गुरूसिंघ सभा के अध्यक्ष रिंकू भाटिया को पुलिस ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। भाटिया पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था। मामला धार से जुड़ा है। भाटिया को एसडीएम आईएएस धार नवजीन पंवार और तहसीलदार राजेश भिडे पर शराब माफिया द्वारा किए गए हमले में आरोपी बना गया था।

Also Read: ‘श्री श्रद्धा कल्याण सर्विसेस ट्रस्ट’ की मदद से ठगी करने वाले आरोपियों को क्राइम ब्रांच इंदौर ने किया गिरफ्तार

एफआईआर में नाम जुड़ते ही पुलिस ने 20 सितंबर को इंदौर स्थित भाटिया के घर में दबिश दी थी लेकिन मामले की भनक लगने के बाद भाटिया अपना मोबाइल बंद कर फरार हो गया था। जिसके बाद भाटिया पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था जिसे आज पकड़ा है। फिलहाल भाटिया को धार पुलिस इंदौर से धार लेकर रवाना होगी जहा उससे मामले में पूछताछ की जाएगी।