इंदौर दिनांक 15 दिसम्बर 2021। स्मार्ट सिटी इंदौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ऋषव गुप्ता आईएएस की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी अधिकारियों एवं रेडिमेड कंपलेक्स एसोसिएशन के साथ रेडिमेड कंपलेक्स परदेसी पुरा स्थित इंडस्ट्रीज का निरीक्षण कर बैठक आहूत की गई। बैठक में रेडीमेड कॉन्पलेक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप वासुदेव, श्री हांडा जी, अवंतिका गैस से श्री मनीष जी एवं बॉयलर कन्वर्जन हेतु श्री प्रमोद महाजन उपस्थित थे।
ALSO READ: पंचायत निर्वाचन-2021-22: तीसरे दिन 42 उम्मीदवारों ने जमा किये नामांकन
स्मार्ट सिटी सीईओ श्री गुप्ता द्वारा एयर क्वालिटी इण्डेक्स में सुधार हेतु इंडस्ट्रीज में बायोमास से चलित बॉयलर को पीएनजी गैस पर शिफ्ट करने हेतु सुझाव लिए गए, स्थल निरीक्षण के दौरान श्री गुप्ता ने स्वयं बॉयलर का निरीक्षण कर बायोमास से चलित बॉयलर को गैस चलित बॉयलर में कन्वर्ट करने हेतु आने वाली समस्याओं को एक एक कर समझा एवं उनके निराकरण संबंधित निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
रेडिमेड कंपलेक्स इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा स्मार्ट सिटी सीईओ श्री गुप्ता को आश्वस्त किया गया की वह एयर हीटर का प्रयोग करके एक्यू आई को कम करेंगे एवं अगले 2 माह में गैस बॉयलर को अपनी-अपनी इंडस्ट्रीज में स्थापित करना सुनिश्चित करेंगे स्मार्ट सिटी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ऋषभ गुप्ता द्वारा एसोसिएशन द्वारा की गई इस पहल का स्वागत किया गया एवं आश्वस्त किया गया की बायोमास एवं कोयले से चलित बॉयलर को गैस बॉयलर में कन्वर्ट करने हेतु आने वाली सभी बाधाओं का निराकरण किया जावेगा। सीईओ श्री गुप्ता द्वारा अवंतिका गैस के अधिकारियों को रेडीमेड कांप्लेक्स तक गैस उपलब्ध कराने हेतु पाइपलाइन बिछाने एवं कनेक्शन करने हेतु कार्य की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए।