बेहतर स्वास्थ्य दौड़ के लिए इंदौर तैयार, 18 दिसंबर को मालवा मैराथॉन प्रतियोगिता का होगा आयोजन

Share on:

इंदौर। स्वस्थ्य जीवन के लिए दौड़ की महत्ता समझाने और इसके प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से, रविवार 18 दिसंबर को इंदौर में मालवा मैराथन ‘दौड़ेगा इंदौर’ प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। अल्ट्रा रनर समीर सिंह की अगुवाई में इंदौर के साथ-साथ मालवा क्षेत्र के सैकड़ों प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। तीन घंटे की यह मैराथन प्रतियोगिता, इंदौर के नेहरू स्टेडियम से सुबह 6 बजे से शुरू होकर, नेहरू स्टेडियम पर ही ख़त्म होगी। जिसमें 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे, युवा, बुजुर्ग तथा इच्छुक व्यक्ति हिस्सा ले सकते हैं। प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों, हाफ मैराथन (21 किमी), ओपन रन (10 किमी) और ड्रीम रन (5 किमी) में बांटी गई है। पीआर 24×7, रेडियो मिर्ची, सेल व अन्य के सहयोग से आयोजित इस मैराथन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों के लिए मेडिकल सुविधा, बस सुविधा, टी-शर्ट, सर्टिफिकेट, रिफ्रेशमेंट्स, प्री मैराथन एक्सपो, गूडीज़, हाइड्रेशन पॉइंट, फिजियोथैरेपी तथा स्ट्रेचिंग और ज़ुम्बा वॉर्म-अप जैसी सुविधाएँ भी शामिल होंगी। विजेताओं को 3,36,000 रूपए तक के कैश पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।

 

जबकि अन्य विजेताओं के लिए 3,50,000 तक की ट्रॉफी, गिफ्ट्स, मेडल्स, सर्टिफिकेट्स तथा लकी ड्रॉ के माध्यम से गिफ्ट हैंपर्स दिए जाएंगे। प्रतियोगिता को लेकर मालवा मैराथन के आयोजक पुष्कर मेहता ने कहा, “स्वच्छता में अव्वल रहने के साथ, इंदौर प्रतिस्पर्धाओं में भी सबसे आगे रहा है। ‘दौड़ेगा इंदौर’ प्रतियोगिता को लेकर रजिस्ट्रेशन के रूप में शहरवासियों की भारी प्रतिक्रिया से हम उत्साहित हैं, और पूर्ण विश्वास है कि इंदौर स्वस्थ जीवन में दौर के महत्त्व का सन्देश देशभर तक पहुँचाने में सफल होगा।

10 हजार किलोमीटर की अल्ट्रा-रेस का हिस्सा रह चुके धावक समीर सिंह ने कहा, मालवा मैराथन ‘दौड़ेगा इंदौर’ प्रतियोगिता का लक्ष्य देशभर में स्वस्थ जीवन के सबसे सरल उपाए ‘दौड़’ को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करना है। इंदौर का क्रेज देखने लायक है। जिसने मुझे और अधिक उत्साहित कर दिया है।

बता दें कि मालवा मैराथन दौड़ेगा इंदौर प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए, www.malwamarathon.com पर रजिस्ट्रेशन, गाइड लाइंस व अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Also Read : प्रदेश सरकार की दोहरी नीति उजागर, एक तरफ अवैध कॉलोनियों को वैध करने की बात और दूसरी तरफ 700 लोगों के घर तोड़ने की कोशिश

मालवा मैराथन के बारे में:

मालवा मैराथन एक ऐसा संगठन है, जिसकी स्थापना भारत स्थित मध्य प्रदेश में समय-समय पर निर्धारित कैलेंडर महीनों के अनुसार सभी आयु वर्गों के धावकों, जैसे- बच्चों, युवा और बुजुर्गों के लिए मैराथन आयोजित करने के उद्देश्य से की गई है। संस्था का लक्ष्य समय-समय पर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह के अर्थपूर्ण कार्यक्रम आयोजित करके स्वस्थ जीवन प्रदान करते हुए प्रत्येक भारतीय तक पहुँचना है। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की विचारधारा के साथ संस्था, इस महान गतिविधि को आयोजित करने के लिए प्रेरित है।