Indore: चल रहा था BJP मेयर कैंडिडेट का जनसंपर्क, टूटा मंच, गिर गए मंत्री

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: June 25, 2022

Indore: इन दिनों बीजेपी के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव जनसंपर्क कर रहे हैं. हाल ही में उनके जनसंपर्क के दौरान एक हादसा होते-होते टल गया. इसका वीडियो सामने आया है. जनसंपर्क के दौरान जैसे ही मंत्री तुलसी सिलावट मंच पर चढ़े मंच टूट गया और मंत्री सहित अन्य सभी लोग नीचे गिर गए. यह घटना शुक्रवार की है लेकिन इसका वीडियो हाल ही में सामने आया है.

बताया जा रहा है कि पिपलिया कुमार में मंच पर महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव का स्वागत हो रहा था तभी कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट वहां पहुंचे. काफी भीड़ हो जाने की वजह से मंच अचानक टूट गया और सभी नीचे गिर गए. आनन-फानन में सभी ने मंत्री सिलावट को उठाया, वहीं महापौर प्रत्याशी एक और खड़े दिखाई दिए. हादसे में किसी को भी चोट नहीं लगी है.