Indore : आयुक्त प्रतिभा पाल(Commissioner Pratibha Pal) ने बताया कि प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्रीजी, मान. शिवराजसिंह चौहान द्वारा प्रदेश के समस्त शहरो का जन्म दिवस मनाने का आव्हान किया गया था, जिसके क्रम में इंदौर शहर के जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनो, प्रशासनिक अधिकारियो के साथ बैठक कर इंदौर का जन्म दिवस मां अहिल्या देवी के जन्म उत्सव दिनांक 31 मई को इंदौर गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।
इंदौर गौरव दिवस के तहत प्रथम दिन जल संरक्षण अभियान के संयोजक माननीय मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायक मालिनी गौड़ की उपस्थिति में रेसीडेंसी कोठी ने बताया कि दिनांक 25 मई 2022 बुधवार को पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए, वार्ड वार जल सभा, विधानसभा वार वृक्षारोपण जल उत्सव कार्यक्रम जलसंसाधन मंत्री मान. तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, क्षेत्रीय विधायक रमेश मैन्दोला, आकाश विजयवर्गीय, मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड, महेन्द्र हार्डिया, पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, जीतू जिराती, मनोज पटेल, पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा, जल संरक्षण समिति के सदस्य व गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में आयोजन किया जावेगा।
Read More : 24 May : देशभर के भगवान लाइव दर्शन
जिसके तहत दिनांक 25 मई को जल सभा कार्यक्रम प्रातः 7 से 8 बजे तक शहर के समस्त 85 वार्डाे में जलसभा का आयोजन होगा जिसमें जल संरक्षण के संबंध में जानकारी दी जावेगी! इसके साथ ही विधानसभा वार प्रातः 8 से 9 बजे तक वृहद वृक्षारोपण किया जाएगा! विधानसभावार वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रातः 8 से 9 बजे तक
विधानसभा 01- बिजासन टेकरी परिसर
विधानसभा 02- बडी भमोरी मैदान
विधानसभा 03- मल्हार आश्रम परिसर
विधानसभा 04- सिरपुर तालाब के पीछे प्रजापत नगर
विधानसभा 05- महालक्ष्मी नगर
राउ विधानसभा- पिपलियापाला मुक्तिधाम के पास ( जीत नगर )
सांवेर विधानसभा- अरविंदो अस्पताल के पास
Read More : 25 मई से लालबाग पर होगा मालवा उत्सव, जनजातीय नृत्य और लोक कला को रहेगा समर्पित
देपालपुर विधानसभा- छोटा बांगडदा सुपर कॉरिडोर के पास क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, जल संरक्षण समिति के सदस्य एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न होगा। भू-जल संरक्षण अभियान के तहत ही 25 मई को शाम 5 बजे से रविन्द्र नाटयगृह में जल उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा, जिसमें वर्षा जल संरक्षण अभियान पर आधारित कार्यक्रम का सर्वप्रथम मध्य प्रदेश गान से किया जावेगा, साथ ही जल संरक्षण हेतु जल गान पर प्रसिद्ध नृत्यंगना रागिनी मकखडी द्वारा नृत्य प्रस्तृति दी जावेगी। इस अवसर पर जल योद्धा उमा शंकर पांडे चित्रकूट एवं रेस्क मेहता रायपुर द्वारा उद्बोधन दिया जाएगा एवं अतिथियों द्वारा जल संरक्षण में उत्कृष्ठ कार्य करने वालो का प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित भी किया जावेगा।