Indore: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियां जारी, कलेक्टर कार्यालय में बैठक संपन्न

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 11 अक्टूबर को इंदौर आगमन प्रस्तावित है। मोदी के इंदौर प्रस्तावित आगमन की आवश्यक तैयारियां जारी है। इन्हीं तैयारियों की समीक्षा के लिये आज यहां कलेक्टर कार्यालय में बैठक संपन्न हुई।

बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, अपर कलेक्टरगण पवन जैन, अभय बेडेकर, अजयदेव शर्मा, राजेश राठौर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Also Read: Ujjain: महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम हेतु ग्रामीणों को पीले चावल से दिया जा रहा आमंत्रण

बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री के आगमन की सभी तैयारियां उनकी गरिमा और प्रोटोकॉल के अनुरूप सुनिश्चित की जाए। तैयारियों में किसी भी प्रकार की कौर-कसर नहीं रखी जाए। सुरक्षा, विद्युत आपूर्ति, सड़कों की मरम्मत, सड़कों पर पर्याप्त प्रकाश आदि के पुख्ता इंतजाम रखे जाए।