इंदौर : बाल दिवस के उपलक्ष्य में म.प्र. शासन निर्देशानुसार 14 से 20 नवबंर 2021 तक बाल अधिकार सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, इसी के अंतर्गत आज दिनांक 13.11.21 को स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत चयनित स्कूल शासकीय संगम नगर हाई स्कूल में इन्दौर पुलिस ने बच्चों के बीच पहुंचकर बाल अधिकार सप्ताह का शुभारंभ किया गया।
इसी कड़ी में बाल दिवस की पूर्व संध्या पर स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना की नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर मनीषा पाठक सोनी ने उप निरीक्षक शिवम ठक्कर के साथ संगम नगर हाई स्कूल में पहुंचकर बच्चों को उनके अधिकारों एवं उनके लिये शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं तथा बाल अपराधों के संबंध में प्रारंभिक जानकारी दी गयी।
ये भी पढ़े – MPHC Recruitment : एमपी हाईकोर्ट में इन पदों पर नौकरी का सुनहरा अवसर, ऐसे करें अप्लाई
सााथ ही उनके व्यक्तित्व विकास हेतु मूल अधिकार एवं नैतिक कर्तव्यों के पालन तथा सामान्य कानूनी प्रावधान की जानकारी सहित पुलिस के हेल्पलाईन नम्बर, बाल मित्र केन्द्र आदि के बारें में भी बताते हुए, उन्हें विभिन्न सामाजिक विषयों पर जानकारी देकर जागरूक किया गया।
इस अवसर पर राईजिंग वर्ल्ड फाउंडेशन की ओर से बच्चों के लिये तैयार की गई एक विशेष किट, जिसमें जिसमें ब्लैकेंट एवं खाघ पदार्थ है, उन्हें राईजिंग वर्ल्ड फाउंडेशन की मरीना शेख एवं मनीषा पाठक सोनी द्वारा बच्चों को प्रदाय किया गया। बच्चें गिफ्ट पाकर बहुत खुश हुए वहीं स्कूल की प्राचार्या कुलकर्णी मैडम द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।