भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच को लेकर इंदौर पुलिस कर रही विशेष चैकिंग

mukti_gupta
Published on:

इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टेस्ट मैच के आयोजन दौरान शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहें, इसी को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या.) इंदौर राजेश हिंगणकर द्वारा शहर के सभी महत्वपूर्ण स्थानों व आयोजन स्थल की विशेष व प्रभावी चैकिंग करने के निर्देश दिये गये हैं ।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त (आसूचना एवं सुरक्षा) श्री रजत सकलेचा एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा) प्रमोद सोनकर के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस की बीडीडीएस टीम द्वारा शहर के महत्वपूर्ण स्थानों बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, राजवाड़ा, 56 दुकान, सराफा, खजराना मंदिर, उषा राजे स्टेडियम एवं सभी सार्वजनिक पार्किंग स्थल आदि की विशेष चैकिंग सुरक्षा उपकरणों एचएचएमडी/डीएचएमडी एंव स्नीफर डॉग की सहायता से की जा रही हैं । पुलिस टीम द्वारा लगातार सभी महत्वपूर्ण स्थानों की कड़ी निगरानी रखते हुए चेकिंग की जा रही है।

Also Read : देश के सबसे स्वच्छ शहर का एक ऐसा अनोखा उद्यान, जिसका धूमधाम से मनाया जाता जन्मदिन