Indore: पुलिस कॉस्टेबल ने ऑफिशियल Whatsapp ग्रुप पर डाला अश्लील वीडियो, DCP बोले- दोषी को बख्शेंगे नहीं..

ravigoswami
Published on:

इंदौर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। भंवरकुआ थाने में पदस्थ पुलिस के एक हेड कांस्टेबल जितेन्द्र परमार ने पुलिस के ऑफिशियल व्हॉट्स एप ग्रुप पर अश्लील वीडियो डाल दिया। मामला कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है। हालांकि मामला सामने आते ही वीडियो डिलीट कराया गया। लेकिन डीसीपी ने इस मामले की जांच एडिशनल डीसीपी को सौंप दी है।

थाने का ऑफिशियल ग्रुप
बता दें यह व्हॉट्सएप ग्रुप भंवरकुआ थाने का ऑफिशियल ग्रुप है। स्टाफ के इस ग्रुप में एसीपी देवेंद्र धुर्वे भी जुड़े हैं। गौर करने वाली बात है कि महिला पुलिसकर्मी भी इसी ग्रुप में हैं। ग्रुप के एडमिन भंवर कुआ थाना के टीआई राजकुमार यादव हैं।

अगस्त 2023 में भी डाले थे वीडियो
स्टाफ का कहना है कि परमार इस ग्रुप में ऐसी ही पोस्ट डाल चुके हैं। महिला स्टाफ ने टीआई से शिकायत की थी लेकिन तब भी जितेन्द्र परमार पर कार्रवाई नहीं हो पाई। जानकारी के मुताबिक जितेन्द्र परमार ने अगस्त 2023 में भी इस तरह के वीडियो ऑफिशियल ग्रुप पर डाले थे।

भंवरकुआ थाने पर चौथी बार पोस्टिंग
कॉस्टेबल जितेन्द्र परमार की पोस्टिंग भंवरकुआ थाने पर चौथी बार हुई है। इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान जितेन्द्र की शिकायत हो चुकी है। तब उन्हें एसीपी जूनी इंदौर के यहां अटैच कर दिया गया। लेकिन चुनाव निपटने के बाद फिर से वह भंवरकुआ थाने में पदस्थ हो गए।

डीसीपी बोले- सख्त कारवाई करेंगे
इस मामले पर पुलिस अधिकारी एक्टिव हुए और डीसीपी ऋषिकेश मीना ने कार्रवाई करने की बात की है। उन्होंने कहा एक पुलिसकर्मी के लिये यह बात ठीक नहीं है। उसने थाने के ग्रुप में इस तरह की हरकत की है। काफी निंदनीय है। दोषी को बख्शेंगे नहीं, सख्त कार्रवाई करेंगे।