Indore : पुलिस कमिश्नर साप्ताहिक जनरल परेड में पहुंचे, पुलिस अनुशासन और व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: November 11, 2022

इन्दौर। पुलिस की कार्यप्रणाली को और सुदृढ़ एवं प्रभावशाली बनाने एवं पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों में अनुशासन एवं उनका फिटनेस व मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से इंदौर नगरीय पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए रक्षित केन्द्र इन्दौर में आज दिनांक 11.11.2022 को जनरल परेड का आयोजन किया गया।

उक्त जनरल परेड की सलामी पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा ली गयी। जिसमें पुलिस उपायुक्त इंदौर जोन-1 अमित तोलानी, पुलिस उपायुक्त (आसूचना एवं मुख्यालय) रजत सकलेचा, नगरीय पुलिस इंदौर के सभी अति पुलिस उपायुक्त, सभी सहायक पुलिस आयुक्त, थानों के थाना प्रभारीगण, रक्षित निरीक्षक सहित विभिन्न पुलिस थानों व यातायात एवं रक्षित केन्द्र के करीब 400 पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण इसमें शामिल हुए।

Indore : पुलिस कमिश्नर साप्ताहिक जनरल परेड में पहुंचे, पुलिस अनुशासन और व्यवस्थाओं का लिया जायजा

इस दौरान परेड में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों सहित थाना प्रभारियों ने भी स्कॉट ड्रिल, कदमताल आदि का अभ्यास किया गया तथा समस्त बल द्वारा कानून व्यवस्था आदि की स्थिति में बेहतर पुलिस व्यवस्था व नियंत्रण आदि को ध्यान में रखते हुए, किस प्रकार कार्यवाही की जाए इसका भी अभ्यास किया गया।

पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा परेड का अवलोकन किया गया और उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों की वेशभूषा आदि को चैक किया गया, इस दौरान अच्छी, व्यवस्थित व साफ सुथरी वेशभूषा वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया गया एवं अव्यवस्थित व खराब वेशभूषा वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को चेतावनी दी गयी।

Indore : पुलिस कमिश्नर साप्ताहिक जनरल परेड में पहुंचे, पुलिस अनुशासन और व्यवस्थाओं का लिया जायजा

परेड के बाद पुलिस कमिश्नर द्वारा पुलिसकर्मियों का ओ.आर. भी लिया गया, इस दौरान थाना गांधीनगर के निलंबित आरक्षक की व्यथा सुन उसे बहाल करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।

Also Read: दिल्ली MCD चुनाव : आप ने जारी की 134 उम्मीद्वारों की पहली लिस्ट, बैठक में लिया गया निर्णय

पुलिस लाइन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पुलिस कमिश्नर द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण भी किया गया और इस दौरान पुलिस के आवासों का भी निरीक्षण किया और पुलिस आवासों की स्थिति एवं वहां पर किस प्रकार की व्यवस्थाएं हैं तथा कहां पर सुधार की जरूरत है इस संबंध में भी जानकारी ली।
इसके साथ ही वहां रहने वाले पुलिस परिवार के सदस्यों से चर्चा की तथा उनका हाल-चाल भी जाना और उनकी समस्याओं और सुझाव के संबंध में भी उनसे चर्चा की ।