Indore: पुलिस ने जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा, हजारों रुपए किए जप्त

Akanksha
Published on:

इन्दौर शहर में अपराधों पर नियत्रंण तथा अपराधियों की धरपक्कड हेतू पुलिस आयुक्त इंदौर हरिनारायण चारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर मनीष कपूरिया एवं पुलिस उपायुक्त जोन -01 इंदौर अमित तोलानी द्वारा जुआ ,सट्टे के खेल में लिप्त संदिग्धों बदमाशों की धरपकड के संबंध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन -01 जयवीर सिंह भदौरिया व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग आजाद नगर इंचार्ज दिशेष अग्रवाल के द्वारा थाना प्रभारी थाना तेजाजी नगर निरी. आर.डी कानवा को निर्देशित किया गया था।

ALSO READ: Indore News: 600 नागरिकों ने एक साथ किए राम जन्मभूमि पर राम लला के दर्शन

उक्त निर्देशों के तारतम्य में थाना तेजाजीनगर पुलिस द्वारा बदमाशों की धरपकड हेतू अभियान चलाया गया। इसी क्रम में दिनांक 16.01.2021 को थाना प्रभारी थाना तेजाजीनगर व उनकी टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर से भारत पेट्रोल पंप के पीछे खेत में, मोरोद खंडवा रोड इंदौर पर जुआ खेलते फड से आरोपीगण मोहम्मद शाबिर पिता मो. सफी उम्र 45 निवासी मोतीतबेला इन्दौर ,मोहसीन पिता पप्पू उम्र 37 साल नि. 10 शराफत नगर खजराना इंदौर ,फऱीद पिता फजल उम्र 34 साल नि. प्रिंस यशवंत रोड पंढऱीनाथ इंदौर ,मो. शाहिद पिता नूर मोहम्मद उम्र 60 साल नि. मोती तबेला रावजीबाजार इंदौर ,महबूब खान पिता महमूद खान उम्र 40 साल निवासी किल्लनगर राजवीबाजार इंदौर ,फिरोज पिता हासिमखाम उम्र 44 साल निवासी टीआई माल के पीछे इंदौर , मो.युसुफ पिता मो.युनुस उम्र 29 साल निवासी 15/2 कडावघाट पढरीनाथ इंदौर , नक्कास पिता शाहिद उम्र 36 साल निवासी 18 श्यामनगर माणिकबाग इंदौर , इजाज हुसैन पिता मो.हुसैन उम्र 33 साल नि. 151 जवाहरमार्ग इंदौर , इमरान पिता अनवर उम्र 40 साल नि. विजय पैलेस राजेन्द्रनगर इंदौर , नफीस खान पिता रऊफ खान उम्र 46 साल नि. मोती तबेला इंदौर , अब्दुल करीम पिता अब्दुल हमीद उम्र 40 साल नि. मोती तबेला इंदौर , आबिद अली पिता रहमान अली उम्र 50 निवासी कोयला बाखल पंढरीनाथ इंदौर , अब्दुल जावेद खान पिता अब्दुल गफ्फुर खान उम्र 40 साल नि. 127 डी अम्बाड नगर धार रोड इंदौर को गिरफ्तार किया गया तथा उनसे करीबन 25,000 (पच्चीस हजार रुपये) तथा ताश के पत्ते जप्त किये गये । सभी जुआरियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ,थाना तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी. कानवा , प्रआर देवेन्द्र परिहार, प्रआऱ विजेन्द्र चौहान ,आर.कृष्णचंद शर्मा ,आर.गोविंदा गाडगे , आर.नारायण यदुवंशी , आऱ.सौरभ शर्मा , आर.नेपाल तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है ।