इंदौर : इन दिनों देश में शहरों के रेलवे स्टेशनों (Railway Station), कॉलेजों (College) सार्वजनिक स्थलों के लगातार नाम बदले जा रहे हैं। ऐसे में अब ये बात उठ रही है कि कभी गंदगी बदबू धूल धुंए और कचरे के अंबार के रूप में पहचान बना चुके देवगुराडिया के पास स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड का नाम भी बदला जाना चाहिए।
बता दे, ट्रेंचिंग ग्राउंड का नाम सामने आते ही लोगों के जेहन में वही स्वरूप उभर आता है। दरअसल, 19 फरवरी को जब देश के प्रधानमंत्री 500 करोड़ की लागत से स्थापित एशिया के सबसे बड़ा कचरे से सीएनजी गैस बनाने वाले प्लांट का शुभारंभ करेंगे तब एमपी के सीएम शिवराज सिंह भी यहां मौजूद होंगे।
Must Read : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के कार्यकाल को पुरे हुए 2 साल, हर बूथ का किया गया डिजिटलाइजेशन
बताया जा रहा है कि ये सबसे अच्छा मौका होगा जब इस पहाड़ी का नाम किसी महापुरुष के नाम पर या वन विहार के नाम पर करने का विचार किया गया है। यह पहाड़ी अब इंदौर के स्वच्छता का प्रतीक भी बन चुकी है और इंदौर के लोग इस पहाड़ी को नए स्वरूप में देखना भी चाहते हैं । इसलिए ऐसी भी व्यवस्था की शुरुआत की जाए कि लोग इस पहाड़ी को नए स्वरूप में देख सकें।