गुमशुदा की तलाश हुई पूरी, इंदौर पुलिस ने टीम गठित कर तुरंत की कार्यवाही

rohit_kanude
Published on:

इंदौर पुलिस कमीश्नर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा अपहर्ता/गुमशुदा के प्रकरणों में तत्काल संवेदनशीलता से कार्यवाही करने हेतु इंदौर कमीश्नरेट पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया व्दारा पुलिस उपायुक्त (झोन-4) जिला इंदौर आर.के. सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 प्रशांत चौबे एवं सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग सराफा एस.के.एस. तोमर व्दारा थाना प्रभारी थाना पंढरीनाथ सतीश पटेल को अपहर्ता/गुमशुदा के प्रकरणों में तत्काल विधिसम्मत कार्यवाही कर गुम/अपहृत की तलाश हेतु निर्देशित किया था।

घटना का विवरण इस प्रकार है दिनांक 02.01.2023 को नाबालिक बालक उम्र 17 वर्ष के घर से बिना बताये चले जाने की रिपोर्ट उसके पिता व्दारा थाना पंढरीनाथ मे दिनांक 02.01.2023 को की गई जिस पर से थाना पंढरीनाथ पर अपराध का कायम कर विवेचना में लिया गया. थाना प्रभारी सतीश पटेल के व्दारा गुम /अपहृत बालक की तुरंत तलाश करने के लिए वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशन में अलग-अलग विशेष टीमें गठित कर रवाना की गई। पंढरीनाथ पुलिस ने बालक के फोन रिकार्ड्स और कई सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले। गुम /अपहृत बालक की तत्परतापूर्वक तलाश इंदौर और आसपास के इलाकों में की गई. अंततः पंढरीनाथ पुलिस की मेहनत रंग लायी।

थाना एम.आई.जी क्षेत्र मे श्रीनगर काकड में पता करने पर बालक घुमते मिल गया। उक्त बालक को हुलिया के आधार पर सकुशल दस्तयाब कर उसके पिता के सुपुर्द किया गया, पिता की आँखें खुशी से छलक उठी। दरअसल बालक उज्जैन में अपने मामा के पास सोने चाँदी का काम सीखता था, जहाँ उसका मन नही लगता था, इसी बात से गुस्सा होकर घर छोडकर चला गया था। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पंढरीनाथ निरीक्षक सतीश पटेल, उनि.सत्यरामसिंह आरौलिया, आरक्षक 3497 अरुण सिंह , आर. 3202 ओमप्रकाश का सराहनीय योगदान रहा।