Indore: मेट्रो सेवाओं के पांच फेरे शुरू, कमियों का आकलन करने के लिए अधिकारी हर सफर में मौजूद

Abhishek singh
Published on:

इंदौर को फरवरी में मेट्रो ट्रेन की सौगात मिलने वाली है, जिससे शहर के विकास की गति दोगुनी हो जाएगी। फरवरी के पहले सप्ताह में मेट्रो का 6 किमी का कमर्शियल रन शुरू किया जाएगा। मेट्रो प्रबंधन ने रोजाना पांच फेरे शुरू कर दिए हैं। ट्रायल के दौरान, गांधी नगर से सुपर कारिडोर 3 स्टेशन तक सुबह से शाम तक पांच फेरे लगाए जा रहे हैं। हर सफर के दौरान मेट्रो प्रबंधन के अधिकारी खुद मौजूद रहते हैं, और सफर के बाद उसकी समीक्षा की जाती है। जो भी कमियां सामने आती हैं, उन पर तत्परता से काम किया जा रहा है। सुपर कारिडोर पर रोज पांच फेरे चलने लगे हैं, जिन्हें देखने के लिए स्थानीय लोग भी पहुंच रहे हैं।

रेडिसन तक मेट्रो सेवा विस्तार, जुलाई तक पूरी होगी योजना

मेट्रो रेल प्रबंधन गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर (एससी) 3 तक के सफर की शुरुआत करेगा। यह अनुमान है कि इस रूट पर मेट्रो रेल पांच से छह कोचों के साथ संचालित की जाएगी। यात्रियों की संख्या के अनुसार मेट्रो कोच के संचालन समय का निर्धारण किया जाएगा। मेट्रो का संचालन गांधी नगर डिपो से रेडिसन चौराहे तक जुलाई 2025 तक शुरू करने की योजना है। इस तरह, अगले सात महीनों में शहरवासी मेट्रो में बैठकर सुपर कॉरिडोर से रेडिसन चौराहे तक पहुंच सकेंगे।

शुरुआत में मेट्रो मुफ्त, बाद में किराया 10 रुपए तय

गांधी नगर से एससी 3 तक का न्यूनतम किराया 10 रुपए होगा। इसके अलावा, यह भी संभावना है कि शहरवासियों को कुछ समय के लिए मेट्रो में निःशुल्क यात्रा का अवसर प्रदान किया जा सकता है।

इस साल इंदौर और भोपाल को विशेष सौगात मिलेगी, मुख्यमंत्री का वादा

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार परिवहन क्षेत्र में गंभीर प्रयास कर रही है। इस साल इंदौर और भोपाल में मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी। सरकार का उद्देश्य आवागमन को तेज करना और इस तरह से विकास की गति को भी बढ़ाना है। नागरिकों की सुविधा हमारी प्रमुख प्राथमिकता है।