बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से गुरुवार जैन आचार्य लोकेश ने सर्वधर्म के संतों के संग लम्बी चर्चा की दलाई लामा ने सभी धर्मों के साथ आकर काम करने की बात कही। आचार्य ने उन्हें दिल्ली में आयोजित हो रहे सर्वधर्म आयोजन में शामिल होने का न्योता दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।
इंदौर : बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से जैन आचार्य लोकेश ने सर्वधर्म के संतों ने की मुलाकात
anukrati_gattani
Published on: