Indore: मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए लार्वानाशक का छिड़काव

Akanksha
Published on:

दिनांक 08 सितम्बर 2021। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा बारिश के दौरान डेंगू, मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारियों के रोकथाम हेतु निगम की मलेरिया विभाग की टीम को शहर के विभिन्न स्थानो पर लार्वानाशक दवाई व मच्छरो के रोकथाम हेतु फांगिग मशीन के माध्यम से धुंआ करने के प्रभारी अधिकारी मलेरिया विभाग को निर्देश दिये गये। इसके साथ ही निगम द्वारा डेंगू, मलेरिया व मौसबी बीमारियों के बचाव के लिये पेम्पलेट व अलाउसमेंट के माध्यम से नागरिको को जागरूक भी किया जा रहा है।

ALSO READ: दवा और कॉस्मेटिक के लिए भी बनेंगे नए कानून, पैनल का हुआ गठन

आयुक्त पाल के निर्देश के क्रम में निगम मलेरिया विभाग द्वारा डेंगू, मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारियो एवं मच्छरो के बचाव हेतु मलेरिया विभाग की टीम व एनजीओ के प्रतिनिधियो द्वारा रहवासियो को घर-घर जाकर समझाईश दी एवं डोर टू डोर कचरा संग्र्रहण वाहनो के साथ रहकर डेंगू, मलेरिया व अन्य मौसबी बीमारियो के रोकथाम व बचाव हेतु पेम्पलेट बांटे गये और समझाईश दि गई कि अपने घर के आस-पास कही भी पानी जमा न होने दे अपने घर के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्टॉनिक उपकरण, गमले, टायर, कूलर में जल का जमा ना होने दे, क्यांेकि जल जमाव के कारण डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी संक्रमित बीमारियां पनपती है, इसके लिये निगम द्वारा जल जमाव क्षेत्रो में कु्रुड ऑयल का छिडकाव किया गया।

निगम मलेरिया विभाग द्वारा झोन 09 वार्ड 47 दुबे का बगीचा, झोन 04 वार्ड 17 कुशवाहा नगर, झोन 04 वार्ड 12 गोविंद कॉलोनी, झोन 04 वार्ड 10 बाणगंगा संपूर्ण वार्ड क्षेत्र, झोन 04 वार्ड 12 कर्मा नगर,
झोन 06 वार्ड 24 मणि मोहल्ले के नाले के पास जीवीपी पॉइंट, झोन 17 वार्ड 23 पुनः वार्ड क्षेत्र के अंतर्गत कॉलोनी एवं बस्तियों में, झोन 08 वार्ड 35, झोन 14 वार्ड 84 संपूर्ण वार्ड क्षेत्र में, झोन 06 वार्ड 26 नेहरू नगर, झोन 04 वार्ड 10 बाणगंगा, झोन 08 वार्ड 35, झोन 07 वार्ड 31 रामनगर, झोन 08 वार्ड 30 अंबिका नगर, झोन 07 वार्ड 29 विजय नगर, झोन 04 वार्ड 10 बाणगंगा बाल्मीकि नगर, झोन 08 वार्ड 37 अन्नाभाऊ साठे बस्ती, झोन 08 वार्ड 36 संपूर्ण वार्ड क्षेत्र, झोन 07 वार्ड 18 लव कुश चौराहे के आसपास, प्रेम नगर, झोन 18 वार्ड 63, झोन 10 वार्ड 40 गणेशपुरी, गोयल विहार कॉलोनी, झोन 10 वार्ड 42 विनोबा नगर, पुष्प नगर, मुल्तानी मस्जिद के पास, खजराना रिंग रोड, झोन 10 वार्ड 38, झोन 4 वार्ड 17 कुशवाहा नगर, व शहर के अन्य क्षेत्रा में जल जमाव वाले क्षेत्रो मेे कु्रड ऑयल का छिडकाव किया गया। इसके साथ ही निगम द्वारा फांगिग मशीन द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मच्छर नाशक दवाईयों का छिडकाव व फांगिग किया गया।

आयुक्त के निर्देश के क्रम में मलेरिया विभाग द्वारा प्रतिदिन शहर के विभिन्न क्षेत्रो में निरंतर वाहनो से दवाई का छिडकाव व फांगिग मशीन के माध्यम से धुंआ किया जाएगा।