लायंस क्लब ऑफ इंदौर सिटी में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन साधना सोडानी की अधिकारीय यात्रा में अध्यक्ष लायन प्रियंका जायसवाल ने क्लब द्वारा की गई सेवा गतिविधियों व अन्य जानकारी प्रस्तुत की जिसकी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने सराहना की व सदस्यों को इंटरनेशनल पिन व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। डॉक्टर साधना सोडानी ने विशेष कर पर्यावरण में बढ़ते हुए ई गार्बेज के लिए ध्यान आकर्षित किया व सेवा गतिविधियों में उसके विकीकरण के लिए उचित प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।
लायन दिनेश रणधर ने इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी हमारा शहर इंदौर देश के महानगरों व अन्य शहरों की तुलना में स्वच्छता में लगातार 6 बार प्रथम आकर देश में अपनी एक विशिष्ट पहचान बना चुका है। हाल ही में आयोजित इन्वेस्टर मीट में विदेशों से आये हुए मेहमानों व प्रवासी भारतीयों ने भी सराहा है। लेकिन ई गार्बेज जो एक बहुत बड़ी समस्या है ,इलेक्ट्रिकल – इलेक्ट्रॉनिक टीवी ,मोबाइल ,लैपटॉप , इलेक्ट्रॉनिक खिलौने, गजट्स जो खराब हो जाते हैं या बंद हो जाते हैं वह या तो घर में पड़े रहते हैं या उन्हें कबाडियो को दे दिया जाता है जो कुछ सामान निकालकर बाकी का इधर-उधर पटक देते हैं या कहीं पर गोडाउन में एकत्रित कर देते हैं। इनमें से जहरीले पदार्थ तांबा लिक्विड क्रिस्टल, लिथियम,पारा सेलेनियम,आरसैनिक, कोबाल्ट, निकल ,कैडमियम व अन्यसे निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक किरणें पर्यावरण के लिए बहुत ही खतरनाक होती है जो घातक बीमारियों जैसे थायराइड, लंगस इंफेक्शन,कैंसर तक को जन्म देती है।
इन्हें न तो पानी में नदी या समुद्र में डुबोकर न जमीन में गड़ा जा सकता है और न जलाकर नष्ट किया जा सकता है। इनका विकीकरण केवल वैज्ञानिक तरीके से ही रीसाइक्लिंग कर किया जा सकता है। विदेशों में तो कोई भी व्यक्ति ई गारवेज को न अपने घर में और न बाहर रख सकते हैं ऐसा करने पर बड़ा जुर्माना उन पर किया जा सकता है। वहां तो बंद उपकरणों को मैन्युफैक्चरिंग कंपनी को वापस लेने के लिए बाधय करते हैं ताकि वह उसे वैज्ञानिक तरीके से रीसाइक्लिंग कर सके।
भारत में इसके लिए अभी बहुत कुछ किया जाना है क्योंकि इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग यहां की आबादी के अनुसार अधिकतम है व अन्य कई देशों का ई गार्बेज भी भारत में निर्यात किया जा रहा है। अभी ऐसी कोई व्यवस्था व रीसाइकिलिंग सेंटर का वैज्ञानिक इंफ्रास्ट्रक्चर विशेषकर हमारे इंदौर शहर व प्रदेश में बहुत कम है।
इस अवसर पर कृष्णप्रभा रणधर ने अपने घर के कुछ बंद इलेक्ट्रॉनिक गैजेट रीसाइक्लिंग के लिए लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट को दिए। लायन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा. साधना सोडानी के निर्देशन में हम सभी लायंस सिटी क्लब के व अन्य सभी लायन साथी इस दिशा में सामूहिक रूप से संकल्पित होकर तत्परता से प्रयास कर सभी आवासीय परिवारों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व उद्योगों से ऐसे बंद उपकरणों को एकत्रित कर उनके रीसाइक्लिंग हेतु उचित सेंटर पर पहुंचाने का प्रयास करें तो यह एक बहुत बड़ी सेवा दूषित वायु व प्रदूषण से समाज को मुक्त करने के लिए होगी। लायन दिनेश रणधर ने कहां की इस अभियान में हम शासकीय विभागों का सहयोग भी लेंगे।
क्लब सचिव लायन स्वाति शुक्ला ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।