गोमट गिरी पर कई लोगों ने अवैधानिक रास्ता बनाने का किया प्रयास, जैन समाज ने जताई आपत्ति

anukrati_gattani
Published on:

इंदौर: दिगम्बर जैन समाज के प्रमुख तीर्थ गोमट गिरी की सुरक्षा को ले कर गोमट गिरी ट्रस्ट द्वारा बाउंड्री वॉल बनाए जाने की अनुमति पर माननीय उच्च न्यायायालय के आदेश के पश्यात पुलिस सुरक्षा में 2 दिन पूर्व बाउंड्री वॉल का कार्य शुरू हुआ । किंतु कल भाजपा के एक मंत्री के आदेश पर पुलिस सुरक्षा हटा ली गई । पुलिस सुरक्षा हटते ही कुछ लोगो द्वारा गोमट गिरी की भूमि से अवैधानिक रास्ता निकालने की मंशा के साथ चुने की लाइन खीच दी । जिसको ले कर जैन समाज में रोष व्याप्त हो गया । आज गोमट गिरी ट्रस्ट के अध्यक्ष ने समाज जनों को जेसे ही इस बात की जानकारी दी वैसे ही तुरंत समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी गोमट गिरी पहुंचे।

गोमट गिरी ट्रस्ट के अध्यक्ष भरत मोदी ने पत्रकारों के समक्ष अवेध कब्जे की जानकारी देते हुए बताया की कुछ अन्य लोगो द्वारा अवेध कब्जा कर माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की अवेहलना करते हुए अवेध कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। जबकि गोमट गिरी के पक्ष में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पांच आदेश पक्ष में पारित हो चुके है। साथ ही पुलिस प्रशासन को माननीय न्यायालय द्वारा बाउंड्री वॉल बनाने हेतु पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। आदेश का पालन मात्र दो दिन किया गया। उसके पश्यात sdo मल्हारगंज द्वारा पुलिस बल हटाते हुए माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की अवेहलना की गई।

जिसको ले कर इंदौर के समग्र जैन समाज के डेढ़ लाख समाज जनों में रोष हे। जिसको लेकर गोमट गिरी ट्रस्ट द्वारा रविवार 7 मई को प्रात 9:30 बजे गोमट गिरी पर सभी समाज जनों की आपात कालीन मीटिंग बुलाई गई हे । जिसमे समाज के सभी संगठन , सहित बड़ी संख्या में समाज जन एकत्रित होंगे । जैन समाज की मांग हे की प्रशासन द्वारा पुलिस सुरक्षा में माननीय न्यायलय के आदेश का पालन करते हुए बाउंड्री वॉल के निर्माण में सुरक्षा प्रदान की जाए एवम अवेध कब्जा तुरंत हटवाते हुए कब्जे की कोशिश के खिलाफ कार्यवाही की जाए।