Indore News: 14 साल के बच्चे के पिता की मौत का जिम्मेदार कौन? कोरोना या सिस्टम!

Mohit
Published on:

देशभर में कोरोना का संक्रमण तेज होता जा रहा है. वहीं देश में ऑक्सीजन को लेकर भी हाहाकार मचा हुआ है. दूसरी ओर मध्यप्रदेश के इंदौर में मालवा मिल क्षेत्र से एक छोटे बच्चे का दुखद किस्सा सामने आया है. जिसमे ऑक्सीजन की किल्लत से वह अपने पिता को नहीं बचा सका. 14 साल का रणजीत बोल नहीं सकता। इसके पास कहने को कुछ बाकी भी नहीं रहा. मां सालभर पहले सड़क हादसे में चल बसी थी. वहीं कोविड का इलाज ठीक से नहीं मिलने के कारण पिता की मौत हो गई. अब ये बच्चा अनाथ है. पैसा और सामर्थ्य इसके पास इतना नहीं था कि पिता के लिए ऑक्सीजन कही से ला सके.

घर पर ही दो दिन तक 43 साल के पिता सांसों के लिए तड़पते रहे,और जिंदगी हार गए।आज पिता उसके ख़ामोश थे, लेकिन चिता में जलते पिता को देखकर नन्हा बेटा रो रहा था. उसके बहते आंसू सवाल पूछ रहे थे- ”पिता को कोरोना ने मारा या लाचार सिस्टम ने…?”