Indore News : कौन सा शहर बनेगा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 का सिरमौर? ऐसे देखें सीधा लाइव प्रसारण

Ayushi
Updated:

Indore News : स्वच्छ भारत मिशन के चलते 20 नवंबर यानी कल शनिवार के दिन स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के परिणाम घोषित किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित गरिमामय समारोह के माध्यम से देश की सबसे क्लीन सिटी का नाम घोषित किया जाएगा। ऐसे में इंदौर के कई स्थानों से सीधा लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।

दरअसल, इंदौर शहर स्वच्छता सर्वेक्षण में चार बार ख़िताब हासिल कर चुका है। अब पांच लगाने की तैयारी में है इंदौर। बीएस ये देखना होगा की कल इंदौर को पांचवा खितम मिल पाता है या नहीं। इसको लेकर इंदौरवासियों में काफी ज्यादा जोश है। बता दे, इंदौरवासियों की उत्सुकता को दृष्टिगत रखते हुए शहर के 10 स्थानों से अवार्ड समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा। समय सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक चलेगा प्रसारण।

ये भी पढ़ें – Kartik Purnima : आज है कार्तिक पूर्णिमा, इन चीज़ों के दान करने से धन समस्या होगी दूर

इन स्थानों से होगा देश के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड समारोह का सीधा प्रसारण –

श्री खजराना गणेश मंदिर
श्री रणजीत हनुमान मंदिर
राजवाड़ा
पलासिया (सेल्फ़ी पाइंट)
मेघदूत उपवन
राजेंद्र नगर(रेलवे स्टेशन के पास)
इंदौर नगर पालिका निगम परिसर
मुसाखेड़ी चौराहा
मरिमाता चौराहा
कालानी नगर