इंदौर (Indore News) : इंदौर में बढ़ते यातायात को देखते हुए आवश्यक संसाधन/बल की आवश्यकता तथा नवीन उपकरणों एवं संसाधनों की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में आज जल संसाधन मंत्री से तुलसी सिलावट (Tulsi Silawat) ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) से भेंट की।
उन्होंने बताया कि इंदौर में यातायात प्रबंधन एवं सड़क सुरक्षा के लिये संसाधनों की आवश्यकता हेतु मानव संसाधन/बल की आवश्यकता तथा नवीन उपकरणों की आवश्यकताओं हेतु पत्र लिखा गया था। जिसको दृष्टिगत रखते हुये मंत्री श्री सिलावट ने भविष्य में इन्दौर के सुगम यातायात हेतु आवश्यक मानव संसाधन/बल तथा नवीन उपकरणों की स्वीकृति प्रदान किये जाने का अनुरोध किया।
ये भी पढ़े – लालवानी बोलें- महू से देवास नाका तक 3 लेयर में चले मेट्रो
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने सड़क सुरक्षा के लिये संसाधनों की पूर्ति हेतु आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन देते हुये कहा कि इंदौर में यातायात प्रबंधन एवं सड़क सुरक्षा के लिये राज्य शासन द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा।