Indore News : तीर्थ द्वार बनेगा तीर्थ मार्ग की पहचान, इन अतिथीयों द्वारा हुआ भूमिपूजन

Share on:

Indore News: वार्ड क्र 6 में निर्माणाधीन तीर्थ मार्ग के बाद अंतिम चौराहे पर भव्य तीर्थ द्वार का भूमिपूजन गरिमामय समारोह में सम्मानीय अतिथीयों द्वारा किया गया। पूर्व पार्षद दीपक जैन (टीनू) ने बताया कि वार्ड क्र 6 में तीर्थ मार्ग पर (अंतिम चौराहे से हुकुमचंद कॉलोनी चौराहे तक) वीर बगीची, नर्मदा बगीची, भूतेश्वर महादेव, दास बगीची, गंगा बगीची, वनखंडी हनुमान, श्रीराम मंदिर पंचकुइया, अखण्डधाम आश्रम जैसे इंदौर के कई अतिप्राचीन और प्रतिष्ठित मंदिर स्थित है। इस गौरवशाली मार्ग को एक अलग पहचान दिलाने के उद्देश्य से पूर्व में तीर्थ मार्ग के निर्माण का कार्य तेजी गति से प्रारंभ किया जा चुका है।

ये भी पढ़े – MP News : नवंबर के अंत तक लागू कर दी जाएगी पुलिस आयुक्त प्रणाली

निर्माणाधीन तीर्थ मार्ग के बाद अंतिम चौराहे पर तीर्थ द्वार का भूमिपूजन किया गया। लगभग 50 लाख की लागत से भव्य तीर्थ द्वार का निर्माण लाल पत्थरों से किया जाएगा, जिसमे भारतीय शिल्प कला की झलक होगी। इसके बाद तीर्थ स्थानों के कायाकल्प, मूलभूत सुविधाओं और विकास की योजना को लेकर भी प्रयास जारी है। भूमिपूजन समारोह महामंडलेश्वर डॉक्टर चेतन स्वामी जी महाराज महामंडलेश्वर लक्ष्मण दास जी महाराज, हरिशानंद जी महाराज,  पवनानंद जी महाराज एवं अन्य संत महात्माओं के पावन सानिध्य में एवं सांसद शंकर लालवानी, पूर्व महापौर ओर विधायक मालिनी गौड़, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, समाजसेवी नारायण अग्रवाल, मनोज काला, कपिल शर्मा

मुकेश खाटवा, महेश दम्मानी, राजेन्द्र मित्तल, गजेंद्र राठौर,  मनमोहन झाँझरी, सतीश कौशल, अरुण जाट, अंकित रावल, ललित निर्माण, संगीता शर्मा, सुनीता जयपाल, विवेक शर्मा, अनुभव वर्मा, जीतू भाटिया, गोविंद गौतम, लक्की राठौर, बबलू चौहान, आलोक शास्त्री, शिवनारायण शर्मा, नितिन मालू, विनोद जैन, बाबू यादव, राजेश मालवीय, दिनेश जूनवाल, नितिन अग्रवाल, रजत गर्ग, मुकेश शर्मा, विकास सांघी, विष्णु शर्मा, वीनू छाबड़ा, मनीष गोयल, मोटू अग्रवाल, रजत अग्रवाल, महेश पथरोड, सुरेंद्र लोट, रोहित पाठक, विशाल सिंघल, बाबू यादव, केशव पोरवाल, सनी वर्मा, आयुष शर्मा, शुभम शर्मा, एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ नेतागण, कार्यकर्ता व रहवासीगण उपस्थित थे।