Indore News: कचरा प्रबंधन शुल्क की राशि आयुक्त ने भी जमा की, उपायुक्त ने लगाया स्वच्छता का बेच

Share on:

इंदौर (Indore News): आयुक्त  प्रतिभा पाल (Pratibha Pal) ने कहां कि हम सभी देश के सबसे स्वच्छ एवं साफ शहर इंदौर में रहते हैं इंदौर में स्वच्छता को बनाए रखने के लिए निगम द्वारा लगातार कार्य किया जाता है, जिसके तहत डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है। नगर निगम इंदौर द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य की एवज में नागरिकों से कचरा प्रबंधन शुल्क लिया जाता है।

ये भी पढ़े – Indore News: मिलावट करने वालो के विरुद्ध क्राईम ब्रांच की कार्यवाई, कही अन्य जगहों पर की छापेमारी

जिसका भुगतान निगम को किया जाना भी हर नागरिक का कर्तव्य है। आयुक्त प्रतिभा पाल ने अपने आवास का डोर टू डोर कचरा संग्रहण शुल्क जमा किया गया, इस अवसर पर उपायुक्त लता अग्रवाल द्वारा आयुक्त महोदय को स्वच्छता का बेच भी लगाया गया। आयुक्त पाल ने शहर के नागरिकों से अपील की कि वह भी अपने डोर टू डोर कचरा संग्रहण शुल्क जमा करें और स्वच्छ एवं साफ इंदौर शहर के नागरिक बने।